Friday, January 10, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचपश्चिम रेलवे की 26 ट्रेनों की ट्रेन संख्या में बदलाव एवं मेल/एक्सप्रेस...

पश्चिम रेलवे की 26 ट्रेनों की ट्रेन संख्या में बदलाव एवं मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से सुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित

यात्रियों को तीव्र एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के क्रम में पश्चिम रेलवे की 1 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी नई समय सारिणी में 26 ट्रेनोंकी गति बढ़ाई जायेगी। तदनुसार पश्चिम रेलवे की 13 जोड़ी ट्रेनों के स्टेटस एवं ट्रेन संख्या 1 अक्टूबर, 2016 से प्रभावी समय सारणी में मेल/एक्सप्रेस सेसुपरफास्ट के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। इन ट्रेनों की नई संख्या प्रभावी तारीखों के साथ निम्नानुसार है:-

1) ट्रेन सं. 19005 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22945 हो जायेगी।

2) ट्रेन सं. 19006 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22946 हो जायेगी।

3) ट्रेन सं. 19047 सूरत-भागलपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 19/11/2016 से 22947 हो जायेगी।

4) ट्रेन सं. 19048 भागलपुर-सूरत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22948 हो जायेगी।

5) ट्रेन सं. 19029 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22949 हो जायेगी।

6) ट्रेन सं. 19030 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22950 हो जायेगी।

7) ट्रेन सं. 19451 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22951 हो जायेगी।

8) ट्रेन सं. 19452 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22952 हो जायेगी।

9) ट्रेन सं. 19011 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22953 हो जायेगी।

10) ट्रेन सं. 19012 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22954 हो जायेगी।

11) ट्रेन सं. 19131 बांद्रा टर्मिनस-न्यू भुज कच्छ एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22955 हो जायेगी।

12) ट्रेन सं. 19132 न्यू भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22956 हो जायेगी।

13) ट्रेन सं. 19221 अहमदाबाद-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22957 हो जायेगी।

14) ट्रेन सं. 19222 वेरावल-अहमदाबाद सोमनाथ एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22958 हो जायेगी।

15) ट्रेन सं. 19059 सूरत-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22959 हो जायेगी।

16) ट्रेन सं. 19060 जामनगर-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 16/11/2016 से 22960 हो जायेगी।

17) ट्रेन सं. 22960 सूरत-हापा साप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 14/11/2016 से नई ट्रेन संख्या 22961 हो जायेगी।

18) ट्रेन सं. 29059 हापा-सूरत साप्ताहिक इंटरसिटी एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 15/11/2016 से 22962 हो जायेगी।

19) ट्रेन सं. 19203 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 14/11/2016 से 22963 हो जायेगी।

20) ट्रेन सं. 19204 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 13/11/2016 से 22964 हो जायेगी।

21) ट्रेन सं. 19065 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 18/11/2016 से 22965 हो जायेगी।22) ट्रेन सं. 19066 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 19/11/2016 से 22966 हो जायेगी।

23) ट्रेन सं.19417 अहमदाबाद-इलाहाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22967 हो जायेगी।

24) ट्रेन सं.19418 इलाहाबाद-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 18/11/2016 से 22968 हो जायेगी।

25) ट्रेन सं.19569 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 17/11/2016 से 22969 हो जायेगी।

26) ट्रेन सं.19570 वाराणसी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस की ट्रेन संख्या दिनांक 19/11/2016 से 22970 हो जायेगी।

उपरोक्त ट्रेनों के अन्य विवरण यथा समय सम्बंधी परिवर्तन नई समय सारणी में प्रदर्शित किये जायेंगे।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार