1

पश्चिम रेलवे द्वारा दशहरा एवं दीपावली के के लिए 6 अतिरिक्त विशेष गाड़ियाँ चलाई जाएगी

मंबई। आगामी दशहरा एवं दीपावली त्‍योहारों के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारू समायोजन हेतु विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए 6 अतिरिक्त त्‍योहार विशेष ट्रेनों के 106 फेरों के परिचालन का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए 6 और त्‍योहार विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी। इन 6 जोड़ी विशेष ट्रेनों में पश्चिम रेलवे द्वारा 4 जोड़ी विशेष ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस- जबलपुर, राजकोट- सिकंदराबाद, अहमदाबाद -यशवंतपुर एवं गांधीधाम- केएसआर बेंगलुरु स्‍टेशनों के बीच चलेंगी। 2 जोड़ी ट्रेनें जोधपुर- केएसआर बेंगलुरु एवं अजमेर- मैसूर पश्चिम रेलवे से होकर गुजरेंगी। इन त्‍योहार विशेष ट्रेनों का विवरण नीचे दिया गया है:-

1) ट्रेन सं. 07017/07018 राजकोट-सिकंदराबाद त्रि-साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (34 फेरे)

ट्रेन सं. 07017 राजकोट- सिकंदराबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को राजकोट से 05.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 07018 सिकंदराबाद- राजकोट विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार, मंगलवार एवं शनिवार को सिकंदराबाद से 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे राजकोट पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में वांकानेर जं., सुरेन्‍द्रनगर, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., लोनावला, पुणे जं., दौंड जं., सोलापुर जं., कालाबुर्गी, वाडी, चित्‍तपुर, सेरम, तंदूर तथा बेगमपेट स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सीटिंग तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।

2) ट्रेन सं. 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्‍ताहिक विशेष ट्रेन (12 फेरे)

ट्रेन सं. 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 00.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.40 बजे जबलपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 24 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार को जबलपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 22 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्‍जैन, बैरागढ़ भोपाल जं., होशंगाबाद, इटारसी जं., पिपरिया तथा नरसिंहपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर तथा शयनयान डिब्बे होंगे।

3) ट्रेन सं. 06501/06502 अहमदाबाद-यशवंतपुर साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (12 फेरे)

ट्रेन सं. 06501 अहमदाबाद- यशवंतपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को अहमदाबाद से 18.40 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 04.45 बजे यशवंतपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06502 यशवंतपुर- अहमदाबाद विशेष ट्रेन प्रत्‍येक रविवार को यशवंतपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.20 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 25 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आणंद जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, नंदुरबार, जलगाँव जं., मनमाड जं., कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड जं., सोलापुर जं., कालाबुर्गी, वाडी, रायचुर, मंत्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल जं., गूटी जं., अनंतपुर, धर्मावरम जं. तथा हिंदूपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

4) ट्रेन सं. 06505/06506 गांधीधाम-केएसआर बेंगलुरु साप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (12 फेरे)

ट्रेन सं. 06505 गांधीधाम- केएसआर बेंगलुरु विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार को गांधीधाम से 09.15 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 03.00 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 27 अक्‍टूबर से 1 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06505 केएसआर बेंगलुरु- गांधीधाम विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शनिवार को केएसआर बेंगलुरु से 21.50 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 12.30 बजे गांधीधाम पहुँचेगी। यह ट्रेन 24 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सामाखियाली जं., ध्रांगध्रा, वीरमगाम जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., वडोदरा जं., अंकलेश्‍वर जं., सूरत, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सातारा, कराड, किर्लोस्‍करवाडी, सांगली, मीरज जं., बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर तथा यशवंतपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

5) ट्रेन सं. 06507/06508 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरु द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (12 फेरे)

ट्रेन सं. 06507 जोधपुर- केएसआर बेंगलुरु विशेष ट्रेन प्रत्‍येक गुरुवार एवं शनिवार को जोधपुर से 05.15 बजे प्रस्थान कर क्रमश: शनिवार एवं सोमवार को 03.00 बजे केएसआर बेंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 24 अक्‍टूबर से 3 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06508 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक सोमवार एवं बुधवार को केएसआर बेंगलुरु से 21.50 बजे प्रस्थान कर क्रमश: बुधवार एवं शुक्रवार को 16.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 21 अक्‍टूबर से 30 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भगत की कोठी, लूनी जं., पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., फालना, जवाई बाँध, आबू रोड, पालनपुर जं., सिद्धपुर, महेसाणा जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., भरूच जं., सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सातारा, कराड, सांगली, मीरज जं., घाटप्रभा, बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, हुबली जं., हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दावणगेरे, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर तथा यशवंतपुर स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

6) ट्रेन सं. 06209/06210 अजमेर-मैसूर द्विसाप्‍ताहिक त्‍योहार विशेष ट्रेन (24 फेरे)

ट्रेन सं. 06209 अजमेर- मैसूर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक शुक्रवार एवं रविवार को अजमेर से 05.30 बजे प्रस्थान कर क्रमश: रविवार एवं मंगलवार को 06.00 बजे मैसूर पहुँचेगी। यह ट्रेन 23 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 06210 मैसूर-अजमेर विशेष ट्रेन प्रत्‍येक मंगलवार एवं गुरुवार को मैसूर से 18.35 बजे प्रस्थान कर क्रमश: गुरुवार एवं शनिवार को 17.30 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह ट्रेन 20 अक्‍टूबर से 26 नवम्‍बर, 2020 तक चलेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में ब्‍यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जं., फालना, पिंडवाड़ा, आबू रोड, पालनपुर जं., महेसाणा जं., अहमदाबाद, नडियाड जं., आणंद जं., वडोदरा जं., भरूच जं., सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, कल्‍याण जं., कर्जत, लोनावला, पुणे जं., सतारा, कराड, किर्लोस्‍करवाडी, सांगली, मीरज जं., बेलागावी, लोंडा जं., धारवाड़, हुबली जं., हावेरी, रानीबेन्नूर, हरिहर, दवनगेरे, बीरूर जं., अरसिकेरे जं., तिप्‍तूर, टुमकुर, यशवंतपुर जं., केएसआर बेंगलुरु, रामनगरम तथा मंडया स्‍टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 07017 की बुकिंग 20 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्‍भ होगी। ट्रेन संख्‍या 02133 की बुकिंग 22 अक्टूबर, 2020 से प्रारम्‍भ होगी। ट्रेन संख्‍या 06501 एवं 06505 की बुकिंग 24 अक्टूबर, 2020 से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त सभी ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।

पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल

यह सूचित किया जाता है कि नीचे दी गई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है:-

● अहमदाबाद से 19.45 बजे छूटने वाली ट्रेन सं. 09447 अहमदाबाद- पटना सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक विशेष ट्रेन अब 19.30 बजे छूटेगी। 28 अक्‍टूबर, 2020 से यह ट्रेन छायापुरी स्‍टेशन पर 21.06 बजे की बजाय 21.17 बजे पहुँचेगी।.

● ट्रेन सं. 09451 गांधीधाम- भागलपुर त्‍योहार विशेष ट्रेन का अहमदाबाद स्‍टेशन पर आगमन 23.15 बजे की बजाय 23.05 बजे होगा तथा ट्रेन सं. 09452 भागलपुर- गांधीधाम त्‍योहार विशेष ट्रेन अहमदाबाद स्‍टेशन पर 02.30 बजे की बजाय 02.20 बजे पहुँचेगी। यह परिवर्तन 23 अक्‍टूबर, 2020 से लागू होगा।

● 23 अक्‍टूबर, 2020 से ट्रेन सं. 09465 अहमदाबाद- दरभंगा क्‍लोन विशेष ट्रेन छायापुरी स्‍टेशन पर 22.01 बजे की बजाय 22.14 बजे पहुँचेगी।