Monday, July 1, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेहिन्दू एकता के लिए सुब्रह्मण्यम स्वामी का नया एजेंडा

हिन्दू एकता के लिए सुब्रह्मण्यम स्वामी का नया एजेंडा

बीजेपी के कुछ नेताओं ने ‘हिंदू एकता’ के अपने एजेंडा को दुनियाभर में फैलाने का प्लान बनाया है। इसके लिए यूएस में हिंदू धर्म की एक कॉन्फ्रेंस करवाई जाएगी। यह कॉन्फ्रेंस सात दिनों तक चलेगी। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी इसपर लगातार काम भी कर रहे हैं। स्वामी के साथ इस काम में बीजेपी सांसद हुकम सिंह और बंगाल युनिट के प्रमुख दिलीप घोष भी शामिल हैं। खबर के मुताबिक, इस कार्यक्रम का नाम ‘संस्कृत, संस्कृति और सनातन धर्म की एकता’ रखा गया है। यह कार्यक्रम यूएस के न्यू जर्सी में 11 सितंबर से शुरू होगा। मौके पर हुकम सिंह यूपी के कैराना के मामले पर बोलेंगे। वहीं घोष बंगाल में हिंदू पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम में घोष अप्रवासी भारतीय हिंदी और बंगाली में भाषण देंगे।

हाल के दिनों में कैराना से हिंदू परिवारों के बड़े स्तर पर पलायन करने की खबर सामने आई थीं। इसपर काफी हंगामा भी हुआ था। इस बात को सबसे पहले कैराना के सांसद हुकम सिंह ने ही उठाया था। हुकम सिंह का आरोप था कि मुसलमान हिंदुओं को परेशान करते हैं इसलिए हिंदू घर बेचकर जा रहे हैं। सिंह का दावा है कि पिछले 10 सालों में कैराना से 30 प्रतिशत हिंदू परिवार चले गए। सिंह के मुताबिक, पहले वहां 50 प्रतिशत हिंदू थे और अब कुल 20 प्रतिशत रह गए हैं। इक्नॉमिक टाइम्स से बातचीत करते हुए सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर मुसलमानों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

साभार- इकॉनामिक टाईम्स से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार