Monday, December 23, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिएसआरए की बिल्डिंगों के घर खरीदनेवालों को परेशान नहीं करेगी सरकार

एसआरए की बिल्डिंगों के घर खरीदनेवालों को परेशान नहीं करेगी सरकार

मुंबई। आवास मंत्री प्रकाश मेहता ने कहा है कि एसआरए की इमारतों में जिन लोगों ने घर खरीदे हैं, सरकार उनको परेशान नहीं करेगी। इसके लिए नियमों में बदलाव करके इस तरह से घर खरीदनेवालों को संरक्षण दिया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ विधायक विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधि मंडल को मेहता ने यह आवासन दिया। इस बैठक में एसआरए के सीईओ विश्वास पाटिल भी उपस्थित थे।

आवास मंत्री मेहता को एक विशेष बैठक में इस प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मुंबई में, मुंबई में विशेषकर ताड़देव व तुलसीवाड़ी इलाके में एसआरए के अधिकारीगण पुनर्वसन इमारतों के सर्वे के नाम पर 10 साल से भी ज्यादा पुरानी एसआरए की बिल्डिंगों में घरों को खरीदनेवाले लोगों को भी परेशान कर रहे हैं। विधायक लोढ़ा ने शिकायत की कि जिन लोगों ने एसआरए की इमारतों में घरों की खरीद – फरोख्त की है, उनमें से ज्यादातर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि उन्होंने कानूनी दायरे में रहकर मूल मालिकों से ये घर खरीदे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार इनको परेशान करना बंद करे। इस प्रतिनिधि मंडल में ताड़देव, तुलसीवाड़ी, एमपी मिल कंपाउंड आदि के लोग भी बैठक में उनके साथ थे। सभी पक्षों को सुनने के बाद आवास मंत्री आवास मंत्री प्रकाश मेहता ने कहा कि एसआरए की इमारतों में घर खरीदने वालों को सरकार बिल्कुल परेशान नहीं करेगी। वे इस मामले में नियमों में बदलाव करके शीघिर ही काई आसान रास्ता निकालेंगे। इस बारे में उन्होंने एसआरए के अधिकारियों को भी उचित रास्ता निकालने के निर्देश दिए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार