भोपाल। युवा साहित्यकार लोकेन्द्र सिंह के काव्य संग्रह 'मैं भारत हूं' का विमोचन 4 अप्रैल को क्रांतिकारी कवि एवं पत्रकार पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर दोपहर 3 बजे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सभागार में किया जाएगा। मीडिया विमर्श पत्रिका के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि श्री महेश श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला करेंगे। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अक्षत शर्मा मौजूद रहेंगे। श्री सिंह का यह पहला काव्य संग्रह मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी, भोपाल के सहयोग से प्रकाशित है। इसे संदर्भ प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। पुस्तक की प्रस्तावना वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रेमचंद सृजनपीठ, उज्जैन के निदेशक श्री जगदीश तोमर ने लिखी है। विमोचन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की कविताओं का संगीतमय पाठ कर उन्हें याद किया जाएगा।
लम्बे समय तक पत्रकारिता से जुड़े रहे और वर्तमान में विश्वविद्यालय में कार्यरत लोकेन्द्र सिंह अपने पहले काव्य संग्रह के बारे में बताते हैं कि 'मैं भारत हूं' काव्य संग्रह में संकलित कविताएं 'औरों से अलग भारत' का दर्शन कराने का प्रयास करती हुईं दिखेंगी। उनका मानना है कि साहित्य सकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए है। साहित्यकारों को इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर अपनी कलम चलानी चाहिए।
भवदीय
संजय द्विवेदी
(कार्यकारी संपादक, मीडिया विमर्श)
संपर्क
लोकेन्द्र सिंह
Contact :
Department Of Mass Communication
Makhanlal Chaturvedi National University Of
Journalism And Communication
B-38, Press Complex, Zone-1, M.P. Nagar,
Bhopal-462011 (M.P.)
Mobile : 09893072930
www.apnapanchoo.blogspot.in