हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि ऊपरी अदालतों में होने वाली न्यायिक कार्यवाहियों का वेबकास्टिंग के जरिये सीधा प्रसारण किया जाना चाहिए। ताकि न्यायपालिका के काम में पारदर्शिता को लेकर लोगों में ज्यादा विश्वास कायम हो। उन्होंने कहा कि अदालतों की ज्यादातर कार्यवाहियां खुले में होती हैं, इसलिए कार्यवाही का प्रसारण करने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।
नई दिल्ली में हुए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में यह मुद्दा उठाया। खट्टर ने सुझाव दिया कि फैसले और सभी अदालती कार्यवाही जहां तक संभव हो हिंदी में और गैर हिंदीभाषी राज्यों में क्षेत्रीय भाषा में अंकित होनी चाहिए। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अंग्रेजी में फैसले लिखे जा सकते हैं।
हरियाणा में न्यायिक कार्य अब हिन्दी में होगा
एक निवेदन
ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।
RELATED ARTICLES