वॉट्सऐप पर यदि आपने गलती से किसी परिचित को गलती से मैसेज भेज दिया है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप उसे वापस पा सकते हैं और आपके परिचित आपके द्वारा भेजा हुआ मैसेज नहीं देख या पढ़ सकेंगे। दरअसल वॉट्सऐप इस तरह का एक नया ‘रिकॉल’ फीचर लाने जा रहा है।
दरअसल मीडिया में आई खबर के मुताबिक, जल्द शुरू होने वाले ‘रिकॉल’ फीचर के जरिए आप किसी भी मैसेज, इमेज, विडियो को 5 मिनट में वापस पा सकते हैं।
फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अभी मौजूदा समय में भेजे हुए मैसेज को एडिट, डिलीट या मैसेज ‘रिकॉल’ करने का कोई ऑप्शन नहीं है। वॉट्सऐप इस रिकॉल फीचर को ऐप के 2.17.30+ वर्जन में लाएगा।
वॉट्सऐप दुनियाभर की 50 अलग-अलग भाषाओं में और 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। भारत में वॉट्सऐप के 20 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स हैं।