हिंदी भाषा के कुछ ऐसे शब्दों को जो 1845 से अंग्रेजी भाषा में प्रयोग किए जा रहे हैं, उन्हें अब मशहूर ऑक्सफोर्ड शब्दकोश में शामिल कर लिया गया है। अलग-अलग तरीके से बोले जाने वाले ये शब्द जैसे- अरे यार, चूड़ीदार, भेलपुरी और ढाबा। इन शब्दों का प्रयोग अंग्रेजी भाषा में लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण इन्हें शब्दकोश में शामिल करने का फैसला लिया गया।
ऑक्सफोर्ड शब्दकोश की सलाहकार संपादक डॉक्टर डानिका सालजर का कहना है कि भाषा को लेकर बड़े स्तर पर किए गए शोध के बाद पता लगा कि हिंदी के इन शब्दों का अंग्रेजी में खूब प्रयोग किया जाता है व इसका अपना ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भाषाई महत्व है। उनका कहना है कि 1845 से ही अंग्रेजी में इन शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। सबसे पहले 1880 में ‘चूड़ीदार’ शब्द का प्रयोग किया गया था। जिसका डिक्शनरी मतलब है कि दक्षिण एशिया में पहना जाने वाला वह ट्राउजर जो बदन से चिपका होता है और पैर के निचले में हिस्से में एक्सट्रा कपड़े रहते हैं जो घुटने के नीचे कई चूड़ीदार सिलवटें बना लेता है।