Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeमनोरंजन जगतछठा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 19 से 21 अक्टूबर तक, 800 फिल्मों...

छठा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 19 से 21 अक्टूबर तक, 800 फिल्मों का प्रदर्शन होगा

मुंबई : छठे ‘माय मुंबई इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन 19 से लेकर 21 अक्टूबर, 2018 तक जुहू स्थित मालिनी किशोर संघवी शांतिप्रभा ऑडिटोरियम में किया जाएगा. ‘यूनिवर्सल मराठी’ और ‘ऋतम्भरा विश्व विद्यापीठ का मालिनी किशोर संघवी कॉलेज’ इस फेस्टिवल को आयोजित कर रहे हैं. घोषणा के 50 दिन के अंदर ही 70 देशों से 800 शॉर्ट फिल्में भेजी जा चुकी हैं. इस 3-दिवसीय फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की एक श्रृंखला होगी. छठी बार इस बार फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है और इसलिए इस बार इसमें ‘पैनल डिस्कशन’, ‘वर्कशॉप्स’, और ‘फिल्मों पर विशेषज्ञों की राय’ जैसे कार्यक्रम भी होंगे . मशहूर फिल्म निर्देशक एवं निर्माता आपके सवालों के जवाब देंगे. इतना ही नहीं, शॉर्ट फिल्मों के इस त्यौहार में आपके लिए और भी बहुत कुछ खास हैं.

6 महाद्वीपों के 70 देशों के फिल्म उद्यमी इस फेस्टिवल में शामिल होने का इरादा रखते हैं. इस सूची में पोर्तुगाल, इजिप्त, अर्जेन्टिना, युएसए, बॉस्निया अँड हर्जेगोविना, फ्रान्स, रशियन फेडेरेशन, चिली, इराण, उरुग्वे, ग्रीस, उझबेकिस्तान, बांगलादेश, अल्गेरिया, रोमेनिया, मलेशिया, इटली, युगांडा, स्पेन, ब्राझील, मेक्सिको, कोलंबिया, स्वित्झर्लंड, पेरू, जर्मनी, युनाइटेड किंग्डम, मोरक्को, साऊथ कोरिया, डेन्मार्क, रशिया, पॅलेस्टीने, पॅराग्वे, नेपाळ, स्वीडन, स्लोव्हेनिया, चीन, कोस्टा रिका, पोलंड, कॅनडा, प्युएर्टो रिको, क्रोशिया, तुर्के, तैवान, घाना, हंगेरी, इंडोनेशिया, आर्यलँड, नेदरलँड, सिंगापुर, स्लोवाकिया, साऊथ सुदान, युक्रेन, अझरबैजान, बेल्जीयम, इस्राएल, म्यानमार, हौण्डुरस, ऑस्ट्रलिया, पॅराग्वे, एल स्लॅवेडोर, युनाइटेड अरब अमिरात, न्यूझीलंड, साऊथ आफ्रिका, सोमालिया, सौदी अरेबिया, ट्युनिशिया, एक्युडोर, व्हेन्यूझुएला, पॅलस्टीने और फिनलैंड जैसे देशों का नाम शुमार है. इस साल विदेशी भाषा की श्रेणी में शामिल होने वाली शॉर्ट फिल्मों की गिनती में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. रिस्पॉन्स दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है.

शॉर्ट फिल्मों के निर्माताओं ने इस बात का प्रोत्साहन किया है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे है इस फेस्टिवल में सबके लिए मुफ्त एंट्री है. इस फेस्टिवल में ऐसी 7 श्रेणियां हैं जिनमें एक व्यक्ति अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता है – सोशल अवेयरनेस, इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म, एनिमेशन फिल्म, फिक्शन फिल्म,ऐड फिल्म,म्यूजिक वीडियो, डॉक्यूमेंट्री फिल्म आदि. आप 15 सितंबर तक अपनी फिल्म की एंट्री करवा सकते हैं.

यूनिवर्सल मराठी टीम के साथ मालिनी किशोर संघवी कॉलेज के बीएमएम फिल्म क्लब ने इस फेस्टिवल का आयोजन करने में अहम किरदार निभाया है. इस फेस्टिवल में आपको फिल्म जगत के विश्व स्तरीय निर्देशकों एवं बड़ी हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा. शॉर्ट फिल्म निर्माताओं को मशहूर निर्देशकों के साथ अलग-अलग विषयों पर चर्चा करने का अवसर भी प्राप्त होगा. विशेषज्ञ फिल्ममेकर्स द्वारा भेजी गई शॉर्ट फिल्मों को देखेंगे और जिन फिल्मों का चयन किया जाएगा, उन्हें इन तीन दिन के फेस्टिवल के दौरान दर्शाया जाएगा. हर श्रेणी में से एक फिल्म को ‘ बेस्ट शॉर्ट फिल्म’ का खिताब दिया जाएगा. साथ ही कहानी, निर्देशन, अभिनय, साउंड, एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी जैसे तकनीकी पहलुओं के लिए भी पुरस्कार दिया जाएगा. शॉर्ट फिल्म श्रेणी के विजेताओं को कैश प्राइज, ट्राफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा.

अपनी फिल्म को भेजने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : – www.mmisff.com या

www.filmfreeway.com/mymumbaiinternationalalshirtfilmfestival.

आपकी फिल्म की एंट्री निशुल्क की जाएगी. फेस्टिवल से जुड़ी किसी भी प्रकार की और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए फोन नंबर्स पर संपर्क साध सकते हैं. 996412426 | 9768930853 | 981530569.
pfa. : news release and required files

UM AND MMISFF LOG ANIMATION.mp4

MMISFF CALL FOR ENTRY_DNA.mp4

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार