Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचचार बीमा कंपनियों पर 671 करोड़ का जुर्माना

चार बीमा कंपनियों पर 671 करोड़ का जुर्माना

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सरकारी क्षेत्र की चार साधारण बीमा कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 671 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। इसे देश के बीमा क्षेत्र में सबसे बड़ा जुर्माना माना जा रहा है।

गुरुवार को दिए फैसले में नियामक सीसीआई ने ओरियंटल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एश्योरेंस और नेशनल इंश्योरेंस को साठगांठ और प्रतिस्पर्धारोधी प्रक्रियाएं अपनाने का दोषी पाया है। साथ ही सीसीआई ने चारों बीमा कंपनियों को ऐसी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से रोकने का सख्त निर्देश दिया है।

यह था मामला

चारों सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के खिलाफ यह आदेश गुटबंदी के एक मामले में सुनाया गया है। सीसीआइ केरल सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) की खातिर बीमा सेवा प्रदाता चुनने के लिए हुई निविदा प्रक्रिया की जांच कर रहा था।

प्रतिस्पर्धा नियामक ने यह जांच इस टेंडर में चारों कंपनियों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद शुरू की थी। इन कंपनियों ने केरल सरकार के आरएसबीवाई के लिए 18 नवंबर, 2009 को जारी टेंडर में ऊंची प्रीमियम दरों पर बोली लगाने के लिए कार्टेल बना लिया था।

किस पर कितनी पेनाल्टी

कंपनी, राशि (करोड़ रुपये में)

न्यू इंडिया एश्योरेंस- 251.07
नेशनल इंश्योरेंस- 162.8
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस- 156.62
ओरियंटल इंश्योरेंस- 100.56

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार