Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतहिंदी अमरीका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा

हिंदी अमरीका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा

हिंदी एक बार फिर से अमेरिका में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भारतीय भाषा बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अमेरिका में हिंदी के बाद गुजराती और तेलुगु सबसे अधिक बोले जानी वाली भारतीय भाषाएं हैं. अमेरिका के जनसंख्या विभाग द्वारा अमेरिकन कम्युनिटी सर्वे (एसीएस) के आंकड़ों के आधार पर ये नतीजे निकाले गए हैं.

ये आंकड़े जुलाई, 2017 तक के हैं और इनके अनुसार अमेरिका में करीब 8.63 लाख लोग अपने घरों में परिजनों के बीच हिंदी बोलते हैं. इसके अलावा 4.34 लाख लोग गुजराती और 4.15 लाख लोग तेलुगु बोलते हैं. वहीं 2010-17 के बीच अमेरिका में तेलुगुभाषी लोगों की संख्या में सबसे अधिक 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इस बीच हिंदी भाषियों की आबादी में 42 प्रतिशत और गुजराती बोलने वालों की आबादी में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. विशेषज्ञों के मुताबिक इन सालों में तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश से आए हैं और इस वजह से तेलुगुभाषियों की संख्या में यह बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.

इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका की 21 फीसदी आबादी (इनमें शरणार्थी और अवैध प्रवासी भी शामिल हैं) घरों में अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषा का भी इस्तेमाल करती है. इन आंकड़ों से यह दिलचस्प बात भी सामने आती है कि अमेरिका के पांच सबसे बड़े शहरों में लगभग 48 फीसदी लोग घरों में विदेशी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. वहीं लॉस एंजेलिस में तो आधी से ज्यादा आबादी (51 प्रतिशत) अंग्रेजी के साथ-साथ कोई और भाषा भी बोलती है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार