Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेक्या सोशल मीडिा पर लगाम लगाएगी सरकार?

क्या सोशल मीडिा पर लगाम लगाएगी सरकार?

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाहों की रोकथाम के लिए सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी) 2000 की गाइडलाइंस में कुछ संशोधन किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की ओर से इस बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी।

इन रिपोर्ट्स में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि कानून मंत्रालय ने संशोधनों का मसौदा तैयार करने के लिए मामूली बदलाव किए हैं, जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया गया है। अभी इनके अनुमोदन (अप्रूवल) का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बताया जाता है कि गैरकानूनी सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक बड़ी जिम्मेदारी डालने की आवश्यकता का हवाला देते हुए ये संशोधन किए गए हैं। नए नियम इन प्लेटफॉर्म्स को एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन (end-to-end encryption) का उपयोग करने से भी रोकेंगे, जो हानिकारक कंटेंट को बाहर करने के लिए इसका हवाला देते हैं।

बता दें कि कोविड-19 संकट के बीच तमाम फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने के साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार कई हानिकारक विडियो ऐसे ही प्लेटफॉर्म्स पर उत्पन्न हुए हैं। इसके बाद उस तरह के कंटेंट को मैसेजिंग ऐप्स पर शेयर किया जाता है, जिसे एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन के आधार पर नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार