Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेभय और तनाव का कारण बना फेक न्यूज़

भय और तनाव का कारण बना फेक न्यूज़

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर कोविड-19 संबंधी फेक न्यूज़, नई चुनौतियां एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

वक्ताओं ने कोविड-19 के संबंध में फेक न्यूज़, सोशल मीडिया की भूमिका और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की।

बतौर मुख्य वक्ता महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के प्रोफेसर संजीव देशपांडे ने कहा कि कोविड-19 से जुड़ी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ ने लोगों के मन में भय और तनाव पैदा किया है। फेक न्यूज़ भावनात्मक असंतुलन का बड़ा कारण है।

राजकीय महिला कालेज रायपुर की प्राचार्य प्रोफेसर उषा किरण खान ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य संतुलन बनाए रखने के लिए फेक न्यूज़ से और सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से बचना चाहिए।

बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा बिहार के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमडी रहमान ने कहा कि फेक न्यूज़ को फैलाने में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है फेक न्यूज़ अनेक मनो रोगों के जन्म का कारण बना है।

एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा के पत्रकारिता विभाग की शिक्षिका डॉ आशिमा सिंह ने फेक न्यूज़ है एवं सोशल मीडिया यूजर्स के मनोविज्ञान पर अपनी बात रखी।

इसी क्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, अनु त्यागी, शंभू प्रसाद,शिव कुमार ने भी बतौर वक्ता संगोष्ठी में अपने विचार रखे।

संगोष्ठी की संयोजक डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन एवं संगोष्ठी के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। ऑनलाइन संगोष्ठी में देश के 09 विश्वविद्यालय 20 महाविद्यालय एवं अन्य संस्थानों से प्रतिभागी जुड़े।

संगोष्ठी का संचालन सहसंयोजक कानपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक अवनीश विश्वकर्मा ने किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार