Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeचुनावी चौपालछत्तीसगढ़ की बेटी केरल में भाजपा की उम्मीदवार

छत्तीसगढ़ की बेटी केरल में भाजपा की उम्मीदवार

सुनने में आपको बात फिल्मी लग सकती है। अब से करीब 10 साल पहले छत्तीसगढ़ की ज्योति ने अपने राज्य में एक एक्सीडेंट के दौरान केरल निवासी सीआईएसएफ जवान विकास की जान बचाई थी। इस दौरान उसे जवान से प्यार हो गया और बात दोनों की शादी तक पहुंच गई। अब 30 साल की ज्योति 10 दिसंबर को केरल में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनावों में राजनीतिक सरगर्मी का गढ़ बने पलक्कड़ जिले की कोलांगोडे ब्लॉक पंचायत से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रही हैं।

अब धड़ल्ले से मलयालम बोलने वाली ज्योति ने कहा, 3 जनवरी, 2010 को हुए एक्सीडेंट में मुझे अपनी दायीं बाजू गंवानी पड़ी, लेकिन यह एक्सीडेंट मेरी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बन गया। मुझे विकास से प्यार हो गया। ज्योति को न केवल छत्तीसगढ़ में अपने घर वापस लौटने पर अपने माता-पिता के क्रोध का सामना करना पड़ा बल्कि उसे अपनी बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी बीच में छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। लेकिन वह विकास को लेकर अडिग रही। करीब एक साल बाद केरल पहुंचकर उसने विकास से शादी कर ली। विकास के परिजनों ने भी ज्योति को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

अपने एक्सीडेंट के बारे में याद करते हुए उसने कहा, वह बस से अपने कॉलेज हॉस्टल से बस में लौट रही थी। विकास उससे आगे की सीट पर बैठे हुए थे। विकास अपने भाई से मिलने के बाद दंतेवाड़ा जिले में सीआईएसएफ कैंप वापस लौट रहे थे। थकान के कारण विकास बस की खिड़की में लगी रेलिंग पर सिर लगाकर सो रहे थे। ज्योति के मुताबिक, उसने देखा कि एक ट्रक नियंत्रण खोकर बस की उसी साइड की तरफ आ रहा है, जिस तरफ वे दोनों बैठे हुए थे। खतरा भांपकर ज्योति ने विकास को खिड़की से दूर खींचा, लेकिन उसका बाजू एक्सीडेंट की चपेट में आकर कुचला गया।

ज्योति को चुनावों में जीत की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा, मुझे मतदाताओं की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया और आकर्षण मिल रहा है। अब वे मेरे लिए वोट डालते हैं या नहीं, यह दूसरी बात होगी।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार