Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeराजनीतिफिर फंसता दिख रहा पायलट का पेंच!

फिर फंसता दिख रहा पायलट का पेंच!

जयपुर | सचिन पायलट सन्न हैं। जो नहीं चाहते थे, वही होने जा रहा है। राजस्थान में जिन 13 निर्दलीयों और बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के समर्थन से कांग्रेस की सरकार मजबूत हुई, उन्होंने भी बगावत का बिगुल फूंक दिया है।

ये सभी 19 विधायक सरकार में अपनी हिस्सेदारी का हक जताने के लिए खुलकर मैदान में हैं, और पायलट व उनके समर्थकों को पार्टी विरोधी व गद्दार तक बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार में खाली पदों पर पहला हक उन्हीं का है, क्योंकि उन्हीं के समर्थन से सरकार की स्थिरता बढ़ी। जयपुर के होटल अशोक में 23 जून को उन्होंने एक विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें कहने को तो राजनीतिक हालात पर मंथन होगा, लेकिन वास्तव में सरकारी नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार में अपने हक की मांग को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने पर रणनीति तय होनी है।

वैसे, कांग्रेस आलाकमान भी मान रहा है कि उनकी अवहेलना जायज नहीं है, क्योंकि उन्हीं बाहरी विधायकों के समर्थन से राजस्थान में कांग्रेस स्थिर सरकार देने में सफल रही। ऐसे में, पायलट भले ही अपनी ताकत दिखाकर पार्टी को झुकाने की कोशिश में हैं, लेकिन पायलट एक बार फिर बिन पतवार की नौका के नाविक साबित हो सकते है। कांग्रेस की मुश्किल यह है कि बसपाइयों व निर्दलीयों के बजाय पायलट समर्थकों को अगर तवज्जो दे दी, तो उनकी नाराजगी से मुश्किलें बढ़ सकती है। पायलट इसीलिए परेशान हैं।

(लेखक राजनीतिक विश्लेषक हैं)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार