Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोमानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति को समर्पित व्यक्तित्व डॉ. अग्रवाल

मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति को समर्पित व्यक्तित्व डॉ. अग्रवाल

जन्म दिन विशेष 17 जून 2022

भागमभाग,आपघापी और भोंतिकवाद की अंधी दौड़ में आज हर कोई तनाव,अवसाद,उदासी में जीता हैं। इनसे लोगों का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता हैं और वे मानसिक बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। कई बार इतने निराश और हताश हो जाते हैं कि आत्महत्या जैसे कदम उठा ने की और प्रवत हो जाते हैं। कोटा में ऐसे लोगों के जीवन मे आशा का संचार कर रहे है कोटा के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. एम.एल.अग्रवाल।

डॉ. अग्रवाल को 26 जनवरी 2006 को चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया, अगस्त 2007 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन द्वारा हांगकांग में आयोजित विश्व सम्मेलन 9 में आर.सी. हंटर अवार्ड ऑफ एक्सलेंस 2005 व एथेन्स (ग्रीस) में 2009 में आयोजित विश्व स्तरीय सम्मेलन में 2007 आर.सी. हंटर अवार्ड ऑफ एक्सलेंस का अवार्ड प्राप्त कर विश्व के दो बार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति बन गये और राज्य स्तर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा भामाशाह अवार्ड एवं व्यक्तिगत सामुदायिक सेवाओं के लिए थानचंद गोल्ड मेडल रोटरी प्रांत 3050 (गुजरात, म.प्र. एवं राजस्थान) द्वारा प्रदान किया गया, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष राजस्थान 1992-93, रोटरी फाउण्डेशन द्वारा मेजर डोनर लेवल-2, फस्ट रोटरी बेनी फेक्टर रो. डि. 305, रोटरी फाउन्डेशन अवार्ड द्वारा नवाजा गया। रोटरी क्लब कोटा नोर्थ द्वारा 2 बार सर्वश्रेष्ठ रोटेरीयन व लाईटाईम अचीवमेंट अवार्ड द्वारा नवाजा गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा थैक्स बेज (राज्य स्तरीय पुरस्कार) दीर्घकालीन सेवाओं के लिए तत्कालीन राज्यपाल श्री मदनलाल खुराना द्वारा प्रदान किया गया। जैन समाज कोटा द्वारा महावीर जयन्ती पर नागरिक अभिनन्दन, तीज मेला कमेटी, चिकित्सा सेवा समिति, समाज कल्याण विभाग आदि द्वारा सम्मानित किया गया। नशा मुक्ति अभियान के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मानित किया गया।

एसोसिएशन ऑफ़ इंडस्ट्रियल साइकियाट्री ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मेंटल हेल्थ प्रोमोशन बाय कम्युनिटी एप्रोच इन इंडस्ट्री के लिए अरूणा-मदन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आपने हिन्दी को मेन्टल हेल्थ प्रमोशन में अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता दिलवाई है तथा हजारों मरीजों का शिविरों व अस्पताल में निशुल्क ईलाज किया है। आपकी अध्यक्षता में संचालित होप सोसायटी हेल्प लाईन में करीब 5 हज़ार से ज्यादा लोगों को परामर्श दे कर तनाव व आत्महत्या से बचाया है। डॉ. अग्रवाल को मई 2015 में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ साईक्रेटी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय फेलोशिप टोरंटो कनाड़ा में प्रदान की गई। मनोरोगों के उपचार के लिए आधुनिकतम उपकरणों से सुसज्जित अग्रवाल न्यूरो साईक्रेटी सेन्टर तीन मंजिल में जवाहर नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित है। इसमें एक्सरे, इसीजी, ब्रेन, मेपिंग, ईईजी, पेथोलोजिकल जांच, मनोवैज्ञानिक जांच आदि की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है। हजारों मरीजों का संस्था द्वारा न्यूनतम चार्ज व निशुल्क इलाज किया जा रहा है। साथ ही मानसिक रोगियों के मानवाधिकार का विशेष ध्यान रखते हुए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है, जो अनुकरणीय है।

वर्तमान में डॉ. अग्रवाल सामुदायिक सेवाएं रोटरी प्रान्त 3052 केेअध्यक्ष हैं। राजपत्रित पेंशनर्स संस्था, संरक्षक एवं सलाहकार पेंशनर्स समाज कोटा, संरक्षक वरिष्ठ जनकल्याण समिति कोटा, सदस्य मेन्टल हेल्थ विजिटर्स बोर्ड कोटा संभाग (राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत) के रूप में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। पूर्व में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा ब्रान्च, मण्डल प्रधान राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाईड कोटा मण्डल, अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीयल साइक्रेटी ऑफ इण्डिया, अध्यक्ष इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी नॉर्थ जोन, इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य इंडियान एसोसिएशन ऑफ प्राईवेट साईक्रेटी, आजीवन सदस्य विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

सम्पूर्ण कोटा परिक्षेत्र में प्रथम नशा मुक्ति शिविर की शुरूआत 23 दिसम्बर 1985 को लायन्स क्लब के सहयोग से लगाकर नशा मुक्ति अभियान का श्रीगणेश किया जिसमें अब अनेक संस्थाएं जुड़ चुकी हैं। रोटरी क्लब कोटा नॉर्थ के अध्यक्ष व जोनल कोडिनेटर पल्स पोलियो कमेटी रोटरी प्रान्त 305 के पद पर रहते हुए । रोटरी क्लब कोटा एवं स्वास्थ्य विभाग से देश का प्रथम सघन टीकाकरण प्रोग्राम कोटा की 100 कच्ची बस्तियों में रखा गया जिसके लिए नेशनल पल्स पोलियो कमेटी ने आपको सम्मानित किया। पल्स पोलियो अभियान से 1983-84 से बराबर अब तक जुडे़ हुए हैं।

डॉ. अग्रवाल का विवाह डॉ. अरूणा अग्रवाल से हुआ जो स्वयं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ व रोटेरीयन है। आपके एक पुत्र विपुल व एक पुत्री डॉ. वनिता है तथा एक पौत्र एवं एक नातिन है। डॉ अरूणा अग्रवाल 25 वर्ष तक जेके लोन। शिशु एवम महिला हॉस्पीटल में स्त्री रोग एवं प्रसूति विभाग में वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं। आप ऑबेस्टेटीक एवं गाइनोकोलोजीकल फ्रेडरेशन कोटा चेप्टर की फाउण्डर सेक्रेटी है व अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। आप सेकेण्ड महिला डॉक्टर है जो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा ब्रांच के अध्यक्ष पद पर एवं आई एम ए सेन्ट्रल गर्वनिंग बॉडी की सदस्य रह चुकी है। आप रोटरी क्लब राउंड टाउन कोटा एवं इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ की अध्यक्ष भी रह चुकी है। इस दौरान आपने बेस्ट क्लब अध्यक्षअवार्ड डिस्टीक 3050 एवं 305 के पुरुस्कार के साथ-साथ क्लब के लिए अनेक अवार्ड प्राप्त किये।।

आपको फ्रेण्डशिप फर्म ऑफ इण्डिया द्वारा भारत एक्सेलेन्स अवार्ड पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कृष्णमूर्ति द्वारा प्रदान किया गया। 2008-09 में असिस्टेंट गर्वनर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इस दौरान अपने आउट स्टेंडिंग असिस्टेंट गर्वनर और मेजर डोनर लेवल 2 रोटरी इन्टरनेशनल से दिया है। इसके अलावा पूर्व जोन अध्यक्ष, रोटरी फाउण्डेशन, पूर्व उप अध्यक्ष, रक्तदान जिला 3050 एवं अन्य समितियों के रूप में काम किया है। कोटा ब्लड सोसायटी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट औश्र गाइड्स के आजीवन सदस्य के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अरूणा अग्रवाल ने जर्मनी से लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का प्रशिक्षण वर्ष 1996 में प्राप्त किया। विश्व के अनेक देशों में विश्व स्तरीय गोष्ठीयों में भाग लिया। गत 12 वर्षां से विश्व स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सामग्री को हिंदी में रूपांतरित कर सहयोग देकर हिन्दी को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने में अपना सक्रिय योगदान दिया। जिसके लिए विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष अपनी वेब साइट पर सहयोग के लिए डोनेशन ऑफ़ किंड पद से सम्मानित किया गया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार