भुवनेश्वर। 10मार्च से आरंभ हो रही ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भुवनेश्वर स्थित विश्व के सबसे बडे आदिवासी आवासीय विद्यालय,कीस,भुवनेश्वर से रिकार्ड 1900 छात्र सम्मिलित होंगे। गौरतलब है कि कीस में अध्ययनरत ओडिशा,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और असम जैसे अन्य राज्यों के आदिवासी छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।यही नहीं,ओडिशा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के अलावे कुल 1580 छात्र उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) प्लस 2 बोर्ड परीक्षा में भी शामिल होंगे जो 1 मार्च से शुरू हो रही है। कला संकाय में 635 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे और वाणिज्य संकाय में कुल 457 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह विज्ञान में कुल 488 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा की पूर्व संध्या पर, कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रो.अच्युत सामंत ने अपने कीस के छात्र-छात्राओं की परीक्षा में सफलता की कामना की और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्हें अपनी ओर से एक-एक कलम भेंट की। उन्होंने यह भी कामना कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कीस का मैट्रिक का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत होगा। प्रो. सामंत ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में कीस के छात्र-छात्राओं को यह गुरुमंत्र दिया कि वे अपने समय का सदुपयोग करें और अपने दिमाग को पूरी तरह से परीक्षा में अव्वल आने हेतु केन्द्रित करें।