Monday, May 20, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेवह था “दयानन्द”

वह था “दयानन्द”

“तीस करोड नामर्दों में जो अकेला मर्द होकर जन्मा, बरसाती घास-फूस और मच्छरों की तरह फैले हुए मनुष्य जन्तु की मूर्खता की चरमसीमा के प्रमाण स्वरुप मत-मतान्तरों का जिसने मर्दानगी से विध्वंसिनी ज्वाला की तरह विध्वंस किया, मरे हुए हिन्दू धर्म को अपने जादू के चमत्कार से जीवित कर दिया और उसे नोंच नोंच कर खाने वाले गीदडो को एक ही हुंकार से जिसने भगा दिया, कीडे-मकोडों की तरह रेंगकर पलने वाले हिन्दू बच्चों के लिये जिसने पूण्यधाम गुरुकुलों और अनाथालयों की रचना की, निर्दयी हिन्दूओं की आंखों के सामने उकराती, गर्दन कटाती गायों के आंसू जिसने अग्नि के नेत्रों की तरह देखे, अबला विधवाओं के उपर जिसने संजीवनी मरहम लगाया, जो करोडों व्यभिचारीयों में अकेला अखण्ड ब्रह्मचारी था, जिसके प्रकाण्ड पाण्डित्य ने नदिया (नवद्वीप) और काशी की पुरानी ईंटों को हिला दिया, सारी पृथ्वी पर जिसकी आवाज गूंज गई थी, युग के देवता की तरह जिसने वेदों का उद्धार किया, जो प्रत्येक हिन्दू के दरवाजे पर निरन्तर ५९ वर्ष तक ऊंची आवाज में पुकारता रहा “उठो, जागो, निर्भय रहो, खडे रहो” और सच्चे सिपाही की तरह घाव खाकर जिसने बीच रणक्षेत्र में प्राणों का विसर्जन किया, वह “दयानन्द” था…”
– आचार्य चतुरसेन शास्त्री
● स्त्रोत : “महर्षि दयानन्द: हिन्दी साहित्यकारों की दृष्टि में” (पृ. 33)
● संपादक: डॉ. भवानीलाल भारतीय
[ डॉ. भारतीय जी द्वारा संपादीत इस ग्रंथ में हिन्दी के कतिपय कवीयों, लेखकों तथा साहित्यकारों के ऋषि दयानन्द एवं आर्यसमाज विषयक भावों, विचारों और उद्गारों का संकलन किया गया है. आचार्य चतुरसेन शास्त्री के उपरोक्त उद्गार “आर्य मित्र” के दयानन्द जन्म-शताब्दी अंक से लिये गये है. ]

● लेखक परिचय :
आचार्य चतुरसेन शास्त्री (२६.८.१८९१ – २.२.१९६०) एक प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार थे. इनका अधिकतर लेखन ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. साहित्य के अलावा उन्होनें धर्म, राजनीति, इतिहास, समाजशास्त्र एवं चिकित्सा पर भी अधिकारपूर्वक लिखा है. उनकी प्रमुख कृतियां है : “वैशाली की नगरवधू”, “वयंरक्षामः”, “सोना और खून”, “धर्मपुत्र”, “उत्सर्ग”, “सिंहगढ विजय”, “मौत के पंजे में जिन्दगी”, “भारत में इस्लाम”, आदि…
◆ प्रस्तुति : राजेश आर्य

#dayanand200 #DayanandSaraswati #Dayanand

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार