यह इंटर्नशिप दिल्ली में तीन से छह महीने की अवधि के लिए होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2023 है।
‘जल शक्ति मंत्रालय’ के तहत ‘जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग’ ने मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस कार्यक्रम के तहत वर्क प्रोफाइल की बात करें तो चुने गए आवेदकों को विभाग की मीडिया और सोशल मीडिया एक्टिविटीज पर काम करना होगा।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए इच्छुक आवेदकों को अंडर ग्रेजुएट/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट अथवा रिसर्च स्कॉलर होना चाहिए। यह इंटर्नशिप दिल्ली में तीन से छह महीने की अवधि के लिए होगी।
आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स ईमेल के माध्यम से iec-mowr@nic.in पर भेजने होंगे। इसके अलावा संबंधित कॉलेज/यूनिवर्सिटी का अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी इनके साथ भेजना होगा। इच्छुक आवेदक https://jalshakti-dowr.gov.in/ पर क्लिक कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चुने जाने पर 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय (Honorarium) दिया जाएगा। इसके अलावा इंटर्नशिप पूरी होने पर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
15 सितंबर 2023 की शाम पांच बजे तक इस प्रोग्राम के तहत आवेदन किए जा सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।