कोटा / बाल दिवस के उपलक्ष्य मंगलवार को केसर काव्य मंच द्वारा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बोरखेड़ा में संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम के तत्वावधान ” साहित्य और सोशल मीडिया” विषय पर प्रश्नोत्तरी , निबंध प्रतियोगिता , काव्य पाठ तथा साहित्य संस्कृति आदि विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर जेडीबी कॉलेज डॉ. प्रीति मीना रही। उन्होंने छात्रों को साहित्यिक किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
केसर मंच की अध्यक्ष डॉ. पुष्पा आर्यन ने साहित्य से छात्रों को जोड़ने के लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए स्कूल का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एजाज खान जी ने की। संचालन कौशल किशोर ने किया। सभी प्रतिभागियों को केसर मंच की ओर से रजिस्टर पेन देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं की नताशा प्रथम और जाह्नवी द्वितीय स्थान पर रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में कक्षा 9 वीं की अक्षिता प्रथम और मांगी द्वितीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 10 वीं के चित्रांश प्रथम, कुशाल द्वितीय और प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे।
पर्यटन एवं साहित्य पर प्रश्नोत्तरी में वृंदालय नि:शुल्क विद्यालय महावीर नगर विस्तार योजना , कोटा में आयोजित ” साहित्य और पर्यटन ” प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में कक्षा 7 की युक्ति प्रथम, काश 9 का अर्जुन द्वितीय और कक्षा 10 का विनीत तृतीय स्थान पर रहे।