भारत सरकार का सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और गोवा सरकार द्वारा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के माध्यम से संयुक्त रूप से 20 से 28 नवंबर 2024 तक गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष का महोत्सव सिनेमा की भव्यता और विविध कहानियों, नवीन विषयों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा।
आज इफ्फी मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा की उपाध्यक्ष सुश्री डेलीलाह लोबो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव और एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री पृथुल कुमार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री वृंदा देसाई और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की महानिदेशक सुश्री स्मिता वत्स शर्मा और पीआईबी और ईएसजी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस वर्ष की नवीन गतिविधियों की जानकारी देते हुए डॉ. सावंत ने कहा कि ‘स्काई लैंटर्न’ प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां इफ्फी परेड के मार्ग पर प्रदर्शित की जाएंगी और प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 22 नवंबर को ईएसजी कार्यालय से कला अकादमी तक इफ्फी परेड का आयोजन किया जा रहा है।
महोत्सव के दौरान 81 देशों की 180 अंतर्राष्ट्रीय फिल्में दिखाई जाएंगी। महोत्सव स्थल तक यात्रा सुविधा हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा की फिल्मों पर एक विशेष खंड होगा जिसमें 14 फिल्में दिखाई जाएंगी और स्थानीय प्रतिभा और संस्कृति का उत्सव मनाया जाएगा।
एनएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री पृथुल कुमार ने कहा कि महोत्सव में यूट्यूब के प्रभावशाली लोगों का गूगल और माई गॉव प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के माध्यम से जुड़ाव सुनिश्चित किया गया है। फिल्म बाज़ार में एक ऑस्ट्रेलियाई फ़िल्म मंडप प्रदर्शित किया जाएगा। इस महोत्सव में विधु विनोद चोपड़ा, ए. आर. रहमान, विक्रांत मैसी, आर. माधवन, नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह, नुसरत भरूचा, सान्या मल्होत्रा, इलियाना डिक्रूज, बोमन ईरानी, पंकज कपूर, अपारशक्ति खुराना, मानसी पारेख, प्रतीक गांधी, साई ताम्हणकर, विष्णु मांचू , प्रभुदेवा, काजल अग्रवाल, सौरभ शुक्ला सहित फिल्म उद्योग की कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल होंगी।
श्री पृथुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष 6500 प्रतिनिधियों का पंजीकरण हुआ है और पिछले वर्ष की तुलना में प्रतिनिधियों के पंजीकरण में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव में फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्में देखना आसान बनाने के लिए इस साल 6 और स्क्रीन और 45 प्रतिशत अधिक स्क्रीनिंग थिएटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री पृथुल कुमार ने यह भी कहा कि पत्रकारों को फिल्म व्यवसाय के सभी आयामों से परिचित कराने के साथ-साथ पत्रकारों को फिल्म उद्योग के विभिन्न पहलुओं की गहन समझ प्रदान करने के लिए एक प्रेस टूर का आयोजन किया जाएगा। युवा फिल्म निर्माताओं पर केंद्रित इफ्फी 2024 में इस साल सीएमओटी श्रेणी में रिकॉर्ड 1032 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। श्री कुमार ने कहा, पिछले साल इस खंड में 550 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की महानिदेशक सुश्री स्मिता वत्स शर्मा ने मीडिया के बीच इस महोत्सव की बढ़ती लोकप्रियता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को बढ़ाने में हुई महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया से कुल 840 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 284 आवेदन गोवा से हैं। देश के सभी क्षेत्रों में महोत्सव की पहुंच बढ़ाने के लिए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के क्षेत्रीय कार्यालय संबंधित भाषाओं में मीडिया विज्ञप्तियां जारी करेंगे, जिनमें कोंकणी भाषा में मीडिया विज्ञप्तियां भी शामिल होंगी।