Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपश्चिम रेलवे पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पश्चिम रेलवे पर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

मुंबई। पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय, मंडलों, कारखानों, रेलवे कॉलोनियों एवं रेल इंस्टिट्यूटों में मंगलवार, 21 जून, 2016 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में अंतर्राष्टीय योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने की।

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के प्रधान विभागाध्यक्षों, विभाग के अध्यक्षों तथा प्रधान कार्यालय की महिलाओं ने “कैवल्यधाम हेल्थ एंड योगा रिसर्च सेंटर-मुंबई” के पेशेवर योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योग अभ्यास किये। इसके पश्चात ‘हृदय ध्यान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित योग अभ्यास करने का संकल्प महाप्रबंधक द्वारा कराया गया। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा निर्मित सामान्य ‘योग प्रोटोकॉल’ की डीवीडी भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में पेशेवर योग अनुदेशकों द्वारा प्रतिभागियों को योग आसनों एवं तनाव से बचने के मार्गदर्शन एवं तरीकों के बारे में भी बताया गया। इस महत्त्वपूर्ण अवसर को सफल बनाने हेतु पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक श्री एस. के. पाठक तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
*****
फोटो कैप्शन: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक योग सेमिनार सह कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए तथा अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ योगाभ्यास करते हुए।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार