Sunday, January 12, 2025
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेआनंद महिंद्रा फेसबुक और ट्वीटर की टक्कर में लाएंगे पीपल

आनंद महिंद्रा फेसबुक और ट्वीटर की टक्कर में लाएंगे पीपल

फेसबुक डेटा लीक के बाद खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे भारतीय यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, जल्द ही देश को अपना नया सोशल मीडिया नेटवर्क मिलने जा रहा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ‘पीपल’ नाम से एक सोशल मीडिया नेटवर्क जल्द लाने की घोषणा की है।

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के जरिए इस बारे में जानकारी दी और कहा कि ‘पीपल’ को लेकर उनकी एक मीटिंग हुई है जिसके बाद वो इसे लेकर अब काफी क्लियर हैं।

वहीं पीपल की तरफ से भी एक ट्वीट में डेटा सिक्योरिटी का ही जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यहां हमारा अपना डेटा होगा और हम तय करेंगे कि इसका करना क्या है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक के जरिए डेटा लीक होने की जब खबर सामने आई, तो करीब एक हफ्ते बाद ही आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर लोगों से पूछा था कि क्या ये देसी सोशल मीडिया नेटवर्क लाने का सही समय नहीं है? उन्होंने कहा था कि ये वक्त ऐसा है जहां फेसबुक से ज्यादा प्रोफेशनल नेटवर्क की जरूरत है, महिंद्रा ने भारतीय स्टार्टअप से कुछ ऐसा बनाने की अपील भी की थी और खुद सहयोग की भी बात की थी।

इसके बाद उन्हीं के ग्रुप के जसप्रीत बिंद्रा ने उन्हें ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए सोशल मीडिया नेटवर्क बनाने का सुझाव दिया। ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के जरिए डेटा सिक्योरिटी का खास खयाल रखा जाएगा। बता दें कि जसप्रीत बिंद्रा महिंद्रा ग्रुप के डिजिटल सीनियर वाइस प्रसिडेंट हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है, जिसमें दो पक्षों के बातचीत के बीच किसी तीसरे के दखल की गुंजाइश नहीं होती है। इस टेक्नोलॉजी में हर डेटा का रिकॉर्ड होता है। इसके साथ ही ये केवल उन्हीं लोगों से शेयर किया जाता है जो इससे जुड़े हुए हैं। इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से पीपल में डेटा लीक गुंजाइश काफी कम हो जाएगी।

साभार- http://samachar4media.com/

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार