Tuesday, December 24, 2024
spot_img
Homeखबरेंअण्णा हजारे का अऩशन जारी, महाराष्ट्र के मंत्री आश्वासन देने गए

अण्णा हजारे का अऩशन जारी, महाराष्ट्र के मंत्री आश्वासन देने गए

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गई और उनके एक सहयोगी का दावा है कि उनका चार किलोग्राम वजन कम हुआ है। वहीं मोदी सरकार की तरफ़ से अण्णा हजारे से मध्यस्थता कर रहे महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने अण्णा हजारे से एक घंटे बातचीत की है। इस आंदोलन में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार की तरफ़ से कोई अन्ना हजारे से मिलने आया है।

गिरीश महाजन ने कहा है कि अन्ना हजारे की 11 मांग हैं जिनमे ज़्यादातर पर काम हो रहा है और सरकार इस पर पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मंगलवार तक बाकी के मुद्दों पर संबंधित मंत्रियों से चर्चा करके अनशन खत्म हो जायेगा। उनके मुताबिक मंगलवार दोपहर या शाम तक सब हो जाना चाहिए, अण्णा भी मान लेंगे मुझे ऐसा लगता है।

हजारे के करीबी सहयोगी दत्ता अवारी ने कहा कि हालांकि हजारे का रक्तचाप सामान्य है। हजारे केन्द्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

उनके 2011 के आंदोलन के कारण लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून 2013 पारित हुआ था लेकिन केन्द्र ने अब तक लोकपाल को नियुक्त नहीं किया है। इस बार हजारे सरकार से किसानों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन दामों की भी मांग कर रहे हैं।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार