प्रभात बर्णवाल
असम के तिनसुकिया में हो गई थी एक ट्रेन गुम। और कान खड़े हो गए थे अमेरिका, रूस और चीन की सुरक्षा एजेंसियों की। क्यों? यह जानिए एक बड़ी रोचक कहानी है। वह पूरी ट्रेन लगभग 43 वर्षों तक गायब रही और उसे ढूंढ़ा अमेरिका से लेकर चीन की खुफिया एजेंसियों ने। जिसमें नासा भी शामिल था।
असम के तिनसुकिया नामक स्थान से गायब हुई रहस्यमई ट्रेन के बारे में जानने से पहले आपको अमेरिका चलना होगा। पांच दिसंबर 2019 को अमेरिका की नासा के उपग्रहों ने भारत के ऊपर एक चित्र खींचा। उस वक्त वे एशिया अफ्रीका क्षेत्र में जंगल पर वन मानचित्र बनाने के काम पर थे। उपग्रह ने उनको भारत के असम से एक ट्रेन के रेक की कुछ अस्पष्ट, जंगलों में छिपी हुई और बहुत धुंधली अपरिचित तस्वीरें भेजी।
नासा की सुरक्षा एजेंसी ने जब इन फोटो का एनालिसिस किया तो उनको यह संदेह हुआ कि भारत ने असम में अरुणाचल बॉर्डर ‘रेल मोबाइल’ ICBM (Intercontinental Ballistic Missile) वास्ते एक ट्रेन रेक को छुपा रखा है। संदेह होने ही इन फोटो और संदेह को तत्काल पेंटागन हाउस भेज दिया गया। अमेरिका की तमाम सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए। और असम अरुणाचल बॉर्डर पर अपने जासूसी उपग्रहों को केंद्रित कर दिया।
पर अभी कई जबरदस्त और रोचक खेल शुरू होने बाकी थे। पेंटागन हाउस में रूसी और चीनी डबल एजेंटों ने नासा द्वारा खोजी गई ‘CBM Train’ के बारे में रूस और चीन जासूसों को भी बता दिया। अब फिर क्या था! रूस और चीन ने भी अपने अपने उपग्रहों को असम अरुणाचल बॉर्डर पर केंद्रित कर दिया कि भारत किस देश वास्ते, किस प्रकार का मिसाइल, कहा छुपा कर रखा है? और उसका इरादा क्या है?
इधर भारत में इसरो (ISRO) एनटीआरओ (NTRO) ने नोट किया कि इस क्षेत्र में अमेरिका, रूस, चीन के उपग्रहों की असामान्य गतिविधियां अचानक बढ़ गई है। और ये खबर उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसियों को भेज दी। चूंकि मामला अंतर्राष्ट्रीय था, इसलिए एनएसए (NSA) और रॉ (RAW) भी एक्शन में आ गए। रॉ ने रूस और चीन में उनके लिए काम कर रहे एजेंटों से पता लगा लिया कि असम और अरुणाचल बॉर्डर पर सीरेल मोबाइल’ ICBM (Intercontinental ballistic missile) वास्ते एक ट्रेन रेक देखा गया है।
जैसे ही भारत सरकार को ये सूचना मिली, वे सदमे में रह गए। उनको बड़ा खतरा नजर आने लगा। क्यों की भारत ने कुछ भी ऐसा छिपाकर नहीं रखा था। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि क्या किसी आतंकवादी संगठन या विदेशी शक्तियों ने यहां गुप्त अड्डा स्थापित कर लिया है? सारे मुख्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और मीटिंग शुरू हुई, जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालाय (PMO), रक्षा खुफिया एजेंसी (DIA), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) रक्षा मंत्रालय (MOD) और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) शामिल हुए।
सैन्य अंतरिक्ष (IHQ), कमान और रणनीतिक बल कमान (SFC) सभी ने असम अरुणाचल बॉर्डर पर किसी भी ट्रेन या रेक की नियुक्ति या छिपा कर रखने से इंकार कर दिया। इन सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई रेकी और स्वयं के उपग्रहों और विमानन अनुसंधान केंद्र (ARC) ने भी जांच की। उपग्रहों से ली गई तस्वीरों से पुष्टि हुई कि वाकई में यहां एक अच्छी तरह से छिपी हुई ट्रैन का रेक मौजूद है।
बाद में इस खबर की पुष्टि होते ही राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के कार्यालय से एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को एक गुप्त ऑपरेशन के लिए इस साइट पर भेजा गया। स्थिति की गंभीरता देखते हुए मार्कोस और गरुड़ सहित एसएफ (Special Forces) की एक ग्राउंड पार्टी को भी साथ देने वास्ते तैयारी पर रखा की पता नहीं कहा से मिसाइल आ जाए?
अब असली धमाका सामने होने वाला था….
तिनसुकिया स्वयं गुवाहाटी से लगभग 480 किलोमीटर उत्तर पूर्व और अरुणाचल सीमा से लगभग 80 किलोमीटर दूर है।
जब वरिष्ट सुरक्षा अधिकारी इसे पिन पॉइंट करते हुए असम से तिनसुकिया से 40 किलोमीटर दूर एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। तो सच्चाई सामने आ गई।
तिनसुकिया स्वयं गुवाहाटी से लगभग 480 किलोमीटर उत्तर पूर्व और अरुणाचल सीमा से लगभग 80 किलोमीटर दूर है।
जब वरिष्ट सुरक्षा अधिकारी इसे पिन पॉइंट करते हुए असम से तिनसुकिया से 40 किलोमीटर दूर एक छोटे से रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। तो सच्चाई सामने आ गई।
हुआ यूं था कि 16 जून 1976 को सुबह 11:08 बजे एक ट्रेन असम के तिनसुकिया के एक छोटे से स्टेशन में पहुंची 1976 में ये यह सामान्य बात थी कि छोटे स्टेशन पर प्लेटफार्मों के साथ समान लोडिंग और अनलोडिंग वास्ते कोई जगह उपलब्ध नहीं होने पर इंजन से यात्री डब्बों को अलग करके मुख्य स्टेशन पर छोड़ देते थे। और मॉल डब्बों वाले रैक को दूर बने यार्ड में ले जाकर समान चढ़ाने या उतारने का काम होता था। उस दिन भी ऐसा ही हुआ था।
उसी दिन सुबह 11:31 बजे भारी बारिश हुई और पानी का सैलाब उफान पड़ा। बाढ़ आ गया। पूरा स्टेशन 5 से 6 फीट पानी में डूब गया। सभी यात्री उतर चुके थे। स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर पानी भरने के कारण वे उसमें फंसने लगे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से यात्रियों ने पैदल रेलवे ट्रैक के किनारे से सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
कई दिनों बाद पानी का स्तर घटा। इस अवधि के दौरान स्टेशन मास्टर और कुछ कर्मचारी भी पोस्टिंग पर बाहर चले गए। इस बीच लोग उस अलग किए गए रेक के बारे में भूल गए। क्योंकि यह मुख्य स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर दूर एक अलग थलग साइडिंग पर और सुनसान जगह पर था। धीरे-धीरे झाड़ – झंखाड़ और जंगलों ने पूरे क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया। इस साइडिंग, ट्रैन, रैक पर झाड़ियों, लताओं का कब्जा हो गया। साँपों, पक्षियों और जंगली जानवरों ने उसमें अपना घर बना लिया।
समय गुजरता गया। अधिकांश पुराने रेलवे कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। अन्य का निधन हो गया। किसी को ट्रेन की याद नहीं रही। इंजन ड्राइवर डैनियल स्मिथ सितंबर 1976 में ऑस्ट्रेलिया चले गए। और ट्रेन अनजान रूप से पड़ी रही। और इस तरह 18 दिसंबर 2019 को मुख्य तिनसुकिया से लगभग 40 किमी दूर एक छोटे स्टेशन पर पड़ा हुआ पाया गया।
और यह है खोई हुई ट्रेन की कहानी। अविश्वसनीय, लेकिन बिल्कुल सच!