Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेविदेशी कंपनियों के सलाहकारों का नौकर बनकर रह गया है नीति आयोग

विदेशी कंपनियों के सलाहकारों का नौकर बनकर रह गया है नीति आयोग

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने दो साल पहले मोदी सरकार द्वारा बनाए गए नीति आयोग के कामकाज पर एक बार फिर से संशय जाहिर किया है। संगठन का मानना है कि देश के विकास की बेहतर नीतियां बनाने के उद्देश्यों से भटक कर, आयोग सिर्फ विदेशी एमएनसी का नौकर बनकर रह गया है। स्वदेशी जागरण मंच हाल ही में आयोग द्वारा लिए गए उस फैसले को लेकर काफी असंतोष में है जिसमें जेनिटक तरीके से फसल को मॉडीफाई करने को इजाजत दी गई है। यह संगठन शुरू से ही देश के स्वदेशी मॉडल के जरिए विकास की बात करता रहा है।

संगठन ने यह दावा भी किया कि नीति आयोग को देश के किसानों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं कार्यकर्ता वंदना शिवा ने कहा कि नीति आयोग सिर्फ नाम के लिए रह गया है। उन्होंने कहा, “इसका नाम नीति आयोग है जिसका पूरा नाम “नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रांस्फॉर्मिंग इंडिया” है। पीएम को ऐसे नाम काफी पसंद आते हैं लेकिन अगर नाम के बजाए काम पर ध्यान दिया जाए तो कुछ बेहतर हो सकता है। आयोग ऐसे काम कर रहा है जैसे कुछ किशोर बच्चे प्राचीन ज्ञान या प्राचीन सभ्यताओं के ज्ञान साथ कोई खेल खेल रहे हों।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह बात सोच कर डर लगता है कि नीति आयोग सिर्फ कुछ लॉबी ग्रुप्स के लिए अपना काम निकालने का जरिया बन चुका है”

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2017 को हुई इस बैठक में सभी एक्सपर्ट्स ने आयोग के कामकाज पर सवालिया निशान खड़े करे। बैठक में आयोग द्वारा स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र के लिए बनाई गई नीतियों को नाकाम करार दिया और उसके पूरे दो साल के कार्यकाल की यह कहते हुए आलोचना की कि थिंक-टैंक्स का यह आयोग अपने कामकाज को लेकर कंफ्यूज्ड है।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार