Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेहिंदू विरोधी अध्यक्ष से भाजपा विधायक का शपथ लेने से इंकार

हिंदू विरोधी अध्यक्ष से भाजपा विधायक का शपथ लेने से इंकार

हैदराबाद की गोशामहल सीट से जीतने वाले बीजेपी विधायक टाइगर राजा सिंह ने अभी तक विधानसभा सदस्य पद की शपथ नहीं ली है। राजा सिंह ने एआईएमआईएम विधायक और प्रोटेम स्पीकर मुमताज अहमद खान को ऐंटी-हिंदू बताते हुए उनके सामने शपथ लेने से इनकार कर दिया था और वह अब भी इस पर कायम हैं। राजा सिंह तेलंगाना विधानसभा में अकेले बीजेपी सदस्य हैं। वह गुरुवार को नए सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे।

राजा सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया, ‘पूरी दुनिया जानती है कि प्रोटेम स्पीकर एआईएमआईएम से हैं, जिसकी विचारधारा पूरी तरह हिंदू विरोधी है। पार्टी हिंदू भावनाओं का आदर नहीं करती है और पार्टी नेता हिंदुओं को खत्म करने की बात करते हैं। कोई भी पार्टी नेता भारत माता की जय और वंदे मातरम नहीं कहता। अगर वे यह नारे लगाने को तैयार हैं तो मैं तुरंत शपथ लेने को राजी हो जाऊंगा।’

राजा ने हालांकि बताया कि वह नए चुने जाने वाले स्पीकर के सामने अपने केबिन में जल्द ही शपथ ले लेंगे।

साभार- टाईम्स ऑफ इंडिया से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार