Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक ने दिल्ली/एनसीआर में ग्रीन सैलून की शुरुआत

ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक ने दिल्ली/एनसीआर में ग्रीन सैलून की शुरुआत

दिल्ली/एनसीआर। एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक ने नोएडा के सेक्टर 18 में अपनी चौथी फ्रेंचाईज़ी के लॉन्च की घोषणा की। फ्रेंचाईज़ी ग्रीन सलून अग्रणी अरोमाथेरेपिस्ट एवं सौंदर्य उद्योग में आईकन, डॉ. ब्लोसम कोच्चर के द्वारा ग्राहकों के लिए जिम्मेदार सौंदर्य समाधान के सिद्धांत पर काम करेगी।

नोएडा की फ्रेंचाईज़ी ग्रीन सलून 1100 वर्गफीट के क्षेत्र में फैली है और इसमें मैनिक्योर, पेडिक्योर, हेयरकट, हेयर वॉष स्टेषन, ब्यूटी रूम (जहां फेशियल और बॉडी मसाज दी जाती हैं), स्पा रूम और हेयर कलर बार के सेक्शंस हैं।

नए लॉन्च किए गए ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक फ्रेंचाईज़ी सलून के मालिक दो युवा डायनामिक भाई – अभिषेक गोयल और विभोर गोयल हैं।

लॉन्च के दौरान डॉ. ब्लोसम कोच्चर, चेयरपर्सन, ब्लोसम कोच्चर ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने कहा, ‘‘मैं हमेशा ‘ब्यूटी विद हार्ट’ के सिद्धांत में विश्वास करती हूं। इसलिए मुझे लगा कि एक ऐसा स्थान होना चाहिए, जहां मेरे ग्राहक आकर न केवल अरोमाथेरेपी का अनुभव ले सके, बल्कि उसे अपनी सौंदर्य की जरूरतों के लिए सतत व सुरक्षित समाधान भी मिले। इसी बात को ध्यान में रखकर मेरी बेटी समंथा ने 2 साल पहले ब्लोसम कोच्चर अरोमा फ्रेंचाईज़ी ग्रीन सलून चेन द्वारा ग्राहकों को सेहतमंद और बेहतरीन सौंदर्य समाधान प्रदान करना प्रारंभ किया।’’

उद्योग की जरूरतों के बारे में उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे समझ में आ गया कि सौंदर्य उद्योग में ग्राहकों की जरूरतों के मामले में भारी बदलाव आ रहा है। पूरी दुनिया के लोग बेहतरीन जीवनशैली अपना रहे हैं तथा अपने जीवन के लिए अधिक प्राकृतिक, टॉक्सिक फ्री समाधान प्राप्त कर रहे हैं। एक समय ऐसा था जब हम प्रकृति द्वारा प्राप्त उत्पाद प्रदान करते थे, जो ऑर्गेनिक जीवनशैली को बढ़ावा देते थे। अब हम अपने ग्राहकों को ग्रीन, सुरक्षित और सेहतमंद सौंदर्य विकल्प प्रदान कर रहे हैं तथा अपने वातावरण पर भी बोझ नहीं डाल रहे हैं।’’

इस बारे में समंथा कोच्चर, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्लोसम कोच्चर ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने कहा, ‘‘डॉ. कोच्चर के सिद्धांत- ‘आप जो बदलाव दुनिया में देखना चाहते हैं, उसकी शुरुआत खुद करें’ – के अनुसार हमने अपने फ्रेंचाईज़ी ग्रीन सलून का निर्माण किया। एक ब्रांड के रूप में हम अपने सलून में सुरक्षित और प्रकृति से प्राप्त उत्पाद के प्रयोग के लिए समर्पित हैं। अपनी स्किनकेयर की जरूरतों के लिए हम ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं, जो पैराबेंस, अल्कोहल, नुकसानदायक केमिकल्स, कृत्रिम सुगंध तथा रंगों आदि से 100 प्रतिशत मुक्त हों तथा ऑर्गेनिक जीवनशैली को बढ़ावा दें। हमने सर्वश्रेष्ठ ईकोफ्रेंडली हेयर एवं नेल ब्रांडों के साथ मिलकर सुनिश्चित किया है कि ग्राहकों को सुरक्षित एवं सेहतमंद सौंदर्य समाधान मिल सकें। हमारी पैकेजिंग बायोडिग्रेडेबल है, यह हमारे बुद्धिमान ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का हमारा तरीका है। हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने और अपने कार्बन फुटप्रिंट कम करने में अपना योगदान दे रहे हैं।’’

ब्रांड से अपने जुड़ाव के बारे में अभिषेक गोयल ने बताया, ‘‘मैं व्यक्तिगत रूप से प्रकृति के बहुत नजदीक हूं, इसलिए मैं ऐसा ब्रांड चाहता था जो पर्यावरण एवं सेहत के मामले में बहुत सचेत हो। जिस दिन मुझे ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक और उनके ग्रीन सलून कॉन्सेप्ट के बारे में पता चला, मैं खुद को इससे जोड़ने से रोक न सका। यह यात्रा इतनी अच्छी रही है कि हम इस ब्रांड के साथ नई ऊंचाईयां छूने के लिए उत्साहित हैं।’’

इस सलून की यूएसपी हैं : इंटीरियर – इस सलून में ग्रामीण लुक है, जिसके रंग व्हाईट तथा वूडन के बीच बहते हैं। प्राकृतिक ग्रीन वॉल ईको-फ्रेंडली वातावरण बनाने में प्रमुख भूमिका निभा रही है, तथा प्राकृतिक फ्लोरिंग नया सीमेंट लुक प्रदान कर रही है। एनर्जी एफिशियंट लाईटिंग बिजली की खपत कम करती है और हीट का उत्सर्जन भी कम होता है। उत्पाद – ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक ब्रांड के उत्पादों का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि हमारे सभी उत्पाद पैराबेंस, अल्कोहल, नुकसानदायक केमिकल्स, कृत्रिम खुषबू और रंगों से मुक्त हैं और ऑर्गेनिक जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। हम अपने सलून में सुरक्षित व प्रकृति से प्राप्त उत्पादों के प्रयोग के लिए समर्पित हैं, इसलिए हमने सर्वश्रेष्ठ ईको फ्रेंडली हेयर एवं नेल ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप करके यह सुनिष्चित किया है कि ग्राहकों को सुरक्षित व सेहतमंद ब्यूटी समाधान प्राप्त हों। हमारी उत्पाद की पैकेजिंग पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती, क्योंकि ये बायोडिग्रेडेबल हैं। प्रशिक्षण – ग्राहकों को सेवाएं देते हुए पानी के फालतू प्रयोग और अत्यधिक बिजली के प्रयोग को नियंत्रित करने के लिए थेरेपिस्ट प्रशिक्षित होते हैं। प्रदान की जाने वाली सेवाएं : यहां प्रदान की जाने वाली सेवाएं अरोमाथेरेपी आधारित हैं, इसलिए अन्य सलूनों पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं से काफी अलग हैं। फेशियल, बॉडी मसाज, बॉडी रैप तथा बॉडी स्पा ब्लोसम कोच्चर अरोमा मैजिक की प्रोफेशनल श्रृंखला के उत्पादों से बनाए गए हैं, जिससे उनमें अरोमाथेरेपी का विश्वसनीय टच आ जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सभी उत्पाद प्रकृति से प्राप्त किए गए हैं। कुछ सेवाएं विशेष रूप से फ्रेंचाईज़ी ग्रीन सलून के लिए तैयार की गई हैं।

संपर्क
Shailesh K. Nevatia
# 9716549754

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार