Saturday, November 23, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचसावन के महीने में धार्मिक यात्रा के लिए गाड़ियाँ चलेगी

सावन के महीने में धार्मिक यात्रा के लिए गाड़ियाँ चलेगी

भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने सावन से पहले सात ज्योतिर्लिग की यात्रा कराने के लिए धार्मिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही निगम दक्षिण भारत तथा जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराने के लिए भारत दर्शन ट्रेनें चलाएंगी। इन ट्रेनों का संचलन 12 जुलाई से 16 अगस्त के बीच किया जाएगा।  सावन से पहले लोगों को सात ज्योतिर्लिग का दर्शन कराने के लिए 12 से 23 जुलाई के बीच धार्मिक ट्रेन चलायी जाएगी।

इस ट्रेन में लखनऊ, कानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद के लोग अपना टिकट बुक कराकर सातों ज्योतिर्लिग की यात्रा कर सकते है। श्री पाण्डेय ने बताया कि धार्मिक ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिर महाकालेश्वर, ओम्कारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयम्बकेश्वर व घृष्णोश्वर ज्योतिर्लिग की यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत यात्रा के लिए 26 जुलाई से सात अगस्त के बीच भारत दर्शन ट्रेन चलाया जाएगा।

इस ट्रेन में लखनऊ, कानपुर, शाहजहांपुर, बरेली, व मुरादाबाद से टिकट बुक होंगे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में लोगों को तिरुपति बालाजी, कॉचीपुरम, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, बेंगलुरु व मैसूर की यात्रा करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीसरी भारत दर्शन ट्रेन दस से 16 अगस्त के बीच चलायी जाएगी, जिसमें मुसाफिरों को जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर व लिंगराज मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। लखनऊ, सुलतानपुर व वाराणसी से इस ट्रेन में बुकिंग करा सकते है।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार