Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeपुस्तक चर्चा9/11 की मौन बरसी

9/11 की मौन बरसी

इतिहास की कुछ ऐसी घटनाएं होती है, जिनको दुनिया हमेशा याद करती है या याद रखती है या बार-बार याद दिलाया जाता है. इतिहास में 9/11 की घटना को दुनिया हमेशा याद रखेगी. क्योंकि यह हमला दुनिया में युद्ध के जरिये लोकतंत्र स्थापित करने वाले सबसे ताकतवर देश पर हुआ था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मौन रहकर इस तारीख को याद करके बहुत बड़ा काम किया है. क्योंकि अगर बात होगी तो दूर तक जाएगी. बात होगी तो ओबामा से पूछा जायेगा कि आर्थिक ताकत वाले टावर को निशाना क्यों बनाया गया? और वे इतने भोले है कि पूरी दुनिया को आराम से, बिना युद्ध किये बता देंगे कि अमेरिकी आर्थिक नीतियों ने ही पूरी दुनिया में आर्थिक लोकतंत्र स्थापित करने में मदद की है. इन्हीं नीतियों ने अमेरिकी नजरों में आतंकवादियों को जनम दिया है. उन्हीं नीतियों के चलते युद्ध द्वारा लोकतंत्र स्थापित करने के लिए कुछ देशों को एक दूसरे के खिलाफ दुश्मन बनाना पड़ा है. दुनिया के सामने समय समय पर नये नये दुश्मन पैदा करने पडे है .
फिर उन्हें यह भी बताना पड़ेगा कि ईराक में तेल को लूटने के लिए नहीं बल्कि वहां लोकतंत्र की स्थापना हेतु युद्ध करना पड़ रहा है. वियतनाम में कई दशकों तक युद्ध लड़ना जरूरी था. पूरी दुनिया पर आर्थिक राजनीतिक पकड़ के लिए समय-समय पर आर्थिक पाबंदी करनी जरूरी होती है. इसीलिए ऐसे मौकों पर मौन रहना किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे ज्यादा तपस्या का काम है. जो अमेरिका आज के दिन कर रहा उसी प्रकार कुछ देश भी यही कर रहे. ताकि दो मिनट का मौन जैसे ही खतम हो तो तुरंत विश्वशांति के लिए युद्ध का काम शुरू हो.

सरकार किसी की भी हो, अमेरिका युद्धों के द्वारा लोकतंत्र स्थापना करने की अपनी नीति पर कायम है. भविष्य के लोकतान्त्रिक तानाशाह डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप ने भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आकर मौन धारण किया. लेकिन वे आपने तानाशाह या हिटलरी शांति सन्देश को पूरी दुनिया के सामने पहले ही रख चुके है. इस ऐतिहासिक मौके पर दोनों ने अपनी प्रतिद्वंद्विता भुला दी है. यह चरित्र ही अमेरिकी लोकतंत्र को दुनिया में जिन्दा रखने के लिए और दोनों के सबसे ज्यादा जरूरी है. यही काम दोनों में से, किसी न किसी को तो करना ही है. दोनों ने ही इस हमले को आज भी राष्ट्रपति चुनावों में मुद्दा बना रखा है. जो हो गया सो हो गया, यह मुद्दा हमेशा जिन्दा रहना चाहिए ताकि इस मुद्दे की वजह से अमेरिका में आने-जाने वाले और रहने वाले लोगों को कभी भी, कही भी, अमेरिकी लोकतंत्र को बचने के लिए जेलों में डाला जा सके. अतः ऐसे मौके पर मौन रहना कोई बुरा तो नहीं है. वैसे भी मौन की राजनीति को सब समझते है.

आज इतिहास की सबसे बड़ी तारीख इसलिए भी है क्योंकि आज तक अमेरिका ने दूसरे देशों की धरती पर ही लोकतंत्र स्थापित करने के लिए युद्ध किये है. आज ही के दिन पहली बार अमेरिका ने अपनी धरती पर अलोकतंत्र स्थापित होते देखा है. इसीलिए ९/11 के हमले को मौन रहकर ही मनाया गया है क्योंकि आज के बाद फिर से अमेरिका के शांति सन्देश पूरी दुनिया में गूंजेगी.

बाकी लोगों ने मारे जाने वाले लोगों के स्मारक पर अपने अपने लोगों की तस्वीरों पर मौन होकर मोमबत्तियां जलायीं और फूल चढ़ाए लेकिन जिन देशों में अमेरिका द्वारा लोकतंत्र स्थापित किया गया वहां की जनता मौन नहीं है. बस यही एक घटना खराब है आज के दिन.

संपर्क
एम.एम.चन्द्रा
mmchandra08gmail.com

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार