डाक जीवन बीमा की पड़ी पालिसियों लिए डाक विभाग लेकर आया है छूट, यह छूट निश्चित अवधि के लिए , 31 अगस्त 2023 तक रिवाइवल करवाने पर बीमाधारकों को मिलेगा लाभ
वाराणसी। डाक विभाग ने बंद पड़ी / लैप्सडाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पालिसियों के रिवाइवल के लिए विशेष छूट योजना लागू की है l इस छूट से उन बीमाधारकों को लाभ मिलेगा जिन्होंने कतिपय कारणों से अपनी पॉलिसी में मानक से अधिक समय से प्रीमियम जमा नही की है , जिससे उनकी पॉलिसी बंद हो गयी है l
लखनऊ जी. पी. ओ. हज़रतगंज पोस्ट ऑफिस के चीफ पोस्टमास्टर श्री सुशील कुमार तिवारी जी ने बताया कि लैप्सड/बंद बीमा पॉलिसी पर सभी तरह के बीमा लाभ रोक दिए जाते है ,और जान-जोखिम की दशा में नामिनी को कोई क्लेम नही मिलता l चालू बीमा पर ही सभी क्लेम देय होते हैं , इसलिए जीवन बीमा कवर के लिए बीमा /पॉलिसी का एक्टिव होना एक आवश्यक शर्त है l डाक विभाग बीमाधारकों को बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को पुनः शुरू करवाने के लिए कुल प्रीमियम की धनराशी पर देय डिफ़ॉल्ट शुल्क में 25 % से 30 % तक की छूट प्रदान कर रहा है l यह छूट इस प्रकार है –
कुल देय रिवाइवल प्रीमियम | डिफाल्ट /लेट फीस में छूट | छूट की अधिकतम सीमा |
1,00,000 | 25 % | Rs 2500 /- |
100001 से 300000 | 25 % | Rs 3000 /- |
300001 और इससे ऊपर | 30 % | Rs 3500 /- |
यह छूट 31 अगस्त 2023 तक प्रभावी रहेगी l
बीमाधारकों को इस छूट योजना का लाभ दिलाने के लिए लखनऊ जी. पी. ओ. में विशेष रिवाइवल अभियान चलाया जा रहा है l इच्छुक बीमाधारक कार्यालय में संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते है l
चीफ पोस्टमास्टर