Saturday, May 18, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडाक जीवन बीमा की पड़ी पालिसियों लिए डाक विभाग लेकर...

डाक जीवन बीमा की पड़ी पालिसियों लिए डाक विभाग लेकर आया है छूट

डाक जीवन बीमा की पड़ी पालिसियों लिए डाक विभाग लेकर आया है छूट, यह छूट निश्चित अवधि के लिए , 31 अगस्त 2023 तक रिवाइवल करवाने पर बीमाधारकों को मिलेगा लाभ

वाराणसी। डाक विभाग ने बंद पड़ी / लैप्सडाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पालिसियों के रिवाइवल के लिए विशेष छूट योजना लागू की है l इस छूट से उन बीमाधारकों को लाभ मिलेगा जिन्होंने कतिपय कारणों से अपनी पॉलिसी में मानक से अधिक समय से प्रीमियम जमा नही की है , जिससे उनकी पॉलिसी बंद हो गयी है l

लखनऊ जी. पी. ओ. हज़रतगंज पोस्ट ऑफिस के चीफ पोस्टमास्टर श्री सुशील कुमार तिवारी जी ने बताया कि लैप्सड/बंद बीमा पॉलिसी पर सभी तरह के बीमा लाभ रोक दिए जाते है ,और जान-जोखिम  की दशा में नामिनी को कोई क्लेम नही मिलता l चालू बीमा पर ही सभी क्लेम देय होते हैं , इसलिए जीवन बीमा कवर के लिए  बीमा /पॉलिसी का एक्टिव होना एक आवश्यक शर्त है l  डाक विभाग बीमाधारकों को बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को पुनः शुरू करवाने के लिए कुल  प्रीमियम की धनराशी पर देय  डिफ़ॉल्ट शुल्क  में 25 % से 30 % तक की छूट  प्रदान कर रहा है l यह छूट इस प्रकार है –

कुल देय रिवाइवल प्रीमियम डिफाल्ट /लेट फीस में छूट छूट की अधिकतम सीमा
1,00,000 25 % Rs 2500 /-
100001 से 300000 25 % Rs 3000 /-
300001 और इससे ऊपर 30 % Rs 3500 /-

यह छूट 31 अगस्त  2023 तक प्रभावी रहेगी l

बीमाधारकों को इस छूट योजना का लाभ दिलाने के लिए लखनऊ जी. पी. ओ. में विशेष रिवाइवल अभियान चलाया जा रहा है l इच्छुक बीमाधारक कार्यालय में संपर्क करके इस योजना का लाभ उठा सकते है l

चीफ पोस्टमास्टर

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार