Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeदुनिया मेरे आगेडिज़्नीलैंड कैलिफ़ोर्निया का रोमांच आपको एक नई दुनिया की सैर कराता है

डिज़्नीलैंड कैलिफ़ोर्निया का रोमांच आपको एक नई दुनिया की सैर कराता है

2012 में मुझे हाँग काँग के लंटाऊ आइलैंड स्थित डिज़्नीलैंड पार्क जाने का अवसर मिला था, पूरा शेड्यूल एक दिन का था भाग भाग कर मुश्किल से चौथाई हिस्सा ही देख पाए .जबकि वहाँ बताया गया था कि यह तो मूल डिज़्नीलैंड कैलिफ़ोर्निया की तुलना में बहुत छोटा है. डिज़्नी गाथा केलिफ़ोर्निया स्टेट की ऑरेंज काउंटी के अनहेइम शहर से 1955 में शुरू हुई थी . रोचक बात यह कि कि डिज़्नी लैंड की टैगलाइन “दुनिया की सबसे ख़ुशनुमा जगह” रही है इसलिए दिल में कहीं इच्छा थी कि जब भी अवसर मिले ओरिजिनल देखा जाए, हाँग कांग के डिज़्नी देखने के ठीक बारह साल के बाद जा के अब कहीं इच्छा पूरी हुई.

डिज़्नी लैंड हॉलीवुड के फ़िल्म प्रोडूसर, डायरेक्टर, वॉइस आर्टिस्ट ,इलस्ट्रेटर और ऐनिमेटर वॉल्ट डिज़्नी का सपना था जिसे उन्होंने ड्राइंग बोर्ड से निकल कर हक़ीक़त में बदल दिया . उन को अमेरिकन एनीमेशन जगत का पितामह भी कहा जाता है . दुनिया भर के बच्चे बूढ़ों का पसंदीदा कार्टून चरित्र मिकी माउस उन्हीं के दिमाग़ की उपज है , अपने सपनों का वर्कशॉप डिज़्नी ब्रदर्स स्टूडियो उन्होंने अपने भाई रॉय के साथ 1920 में लॉस एंजेल्स में बनाया था जो बाद में जा कर द वॉल्ट डिज़्नी कंपनी कहलाई. वॉल्ट डिज़्नी को सबसे ज़्यादा एकेडमी अवार्ड मिले इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है .

वॉल्ट डिज़्नी ने ऑरेंज काउंटी में 180 एकड़ जंगल की ज़मीन लेकर एक अनोखी दुनिया बनाई और धीरे धीरे विस्तार होते हुए आज यह 500 एकड़ में फैल चुकी है , इसके बनने का बाद कितने ही एम्यूजमेंट पार्क बने लेकिन असल असल ही होता है.

अनहेइम स्थित डिज़्नीलैंड का सही आनंद उठाने के लिए इसके साथ बने डिज़्नीलैंड होटल में रुकना चाहिए क्योंकि वहाँ से डिज़्नी डाउनटाउन तक का पैदल रास्ता केवल आठ मिनट का है और मोनो-रेल डिज़्नी डाउन टाउन से पूरे पार्क की परिक्रमा करते हुए कुछ ही मिनट में पार्क में पहुँचा देती है. जो लोग पार्क के बाहर अन्य स्थान पर रुकते हैं उनके लिए पार्क के द्वार आधा घंटा बाद खुलते हैं .

पार्क के दो हिस्से हैं , पहला ओरिजिनल डिज़्नीलैंड पार्क जिसमें मेन स्ट्रीट के अलावा सात हिस्से – एडवेंचर लैंड , फंतासी लैंड, फ्रंटियर लैंड , टूंस टाउन, टुमारो लैंड, क्रिटर कंट्री , स्टार वार्स, न्यू ऑर्लियंस स्क्वायर शामिल हैं . 2001 में पार्क में डिज़्नी कैलिफ़ोर्निया एडवेंचर जुड़ा, जिस के कारण पार्क में वापस लोगों की रुचि जागृत हुई , इस के प्रारंभ में बियना स्ट्रीट है जो मूल डिज़्नी पार्क की स्ट्रीट यूएसए का अपने ही तरीक़े से मुक़ाबला करती नज़र आती है जहां ट्राम में बैठ कर कुछ कुछ अमेरिकाना का लुत्फ़ आएगा साथ ही इसके छै महत्वपूर्ण हिस्से कार्स लैंड, ग्रिज़ली पीक , हॉलीवुड लैंड, पिक्सर पीयर और सैन फ़्रांस्सिको स्क्वायर हैं जिसमें राइड्स फैली हुई हैं .

डिज़्नी में पूरे साल हर दिन ज़बरदस्त भीड़ रहती है , हर राइड पर लंबी लाइनें लगी रहती है यहाँ बहुत सारे आकर्षण , शो, अनगिनित राइड हैं . हमने पार्क में चार दिन गुज़ारे उसके बाद भी वहाँ से वापस आते हुए लगा कि बहुत कुछ छूट गया . जबकि ज़्यादा राइड लेने के लिए हमने इसके लिए सामान्य क़तार की जगह लाइटनिंग लेन का विकल्प इस्तेमाल किया.

जहां मूल डिज़्नीलैंड में अभी भी डिज़्नी की पुरानी दुनिया और परी लोक जैसा एहसास है , यहाँ की मेन स्ट्रीट यूएसए आज से साठ सत्तर साल पुराने अमेरिका की याद दिलाती है.

पार्क में एक से बढ़ कर एक राइड हैं .राइड्स की बात करें तो हर विज़िटर की अपनी अलग पसंद है लेकिन इंडियाना जोन्स एडवेंचर जैसा कोई दूसरा राइड नहीं है यह इंडियाना जोन्स टीवी श्रृंखला पर आधारित है. 1930 के दशक के पर्यटक पुरातत्वविद्/एक्शन स्टड इंडियाना जोन्स द्वारा खोजे गए एक प्राचीन मंदिर की यात्रा का रोमांचकारी अनुभव है मद्धम रोशनी में दीवार पर रहस्यमयी नक्काशी, स्पाइक्स और कंकालों के बीच ख़तरनाक मोड़ों वाली गुफाओं से गुजरने का अनुभव है .ऐसा लगेगा जैसे कि आप एक जीप में बैठ कर की यात्रा है और इसमें पहाड़ के ऊँचे नीचे ख़तरनाक जंगली रास्तों का एहसास होता रहेगा .

1964 में पार्क में Its A Small World की शुरुआत हुई थी , यह पार्क की सबसे आनंदित करने वाली राइड है , एक बोट पर बैठ कर धीमी गति से पानी पर यात्रा करते हुए हम एनीमेशन की एक अनोखी दुनिया में पहुँच जाते हैं जहां हज़ारों की तादाद में एनिमेटेड गुड्डे और गुड़िया हैं जो विश्व के हर महाद्वीप और द्वीप का प्रतिनिधित्व करती हैं , इन्हीं के बीच एलिस इन वंडरलैंड, पीटर पैन और टिंकर बेल,सिंड्रेला और उसके चूहे मित्र जैक और गस , पिनोचियो , अलादीन , डोनाल्ड, जोस और पंचिटो, मुलान और उसका दोस्त मुशू द ड्रैगन, सिम्बा, पुम्बा और टिमोन – हकुना मटाटा, एरियल और फ़्लाउंडर जैसे डिज़्नी चरित्र भी जोड़ दिए गए है , सतरंगे प्रकाश और Its A Small World संगीत रचना के साथ इस बोट सफ़र में ऐसा सुख मिलता है जो इसे देख कर ही जाना जा सकता है .

टॉय स्टोरी भी एक मज़ेदार आकर्षण है . मिडवे मानिया की अवधारणा सरल है: यहाँ घूम घूम कर आगे बढ़ती हुई कार्ट में बैठे हुए आपको 3-डी चश्मा पहन कर थ्री डी लक्ष्यों को शूट करते जाना है. बोर्डवॉक-शैली का मनोरंजक टूर पूरे टॉय स्टोरी के चरित्रों को जीवंत करता है.

ऑटोपिया उन लोगों के लिए एक मज़ेदार अनुभव है जो कार चलाना नहीं जानते हैं , यह छोटे बच्चों को ड्राइविंग का पहला अनुभव देने का एक शानदार तरीका है. ड्राइवरों के ठीक पीछे लगे इंजन के कारण कारों की आवाज़ थोड़ी तेज़ होती है और जब गाड़ियाँ एक के पीछे एक क़तार में लग जाती हैं तो ईंधन की गन्ध परेशान कर देती है . इस पूरे सफ़र के मार्ग को रॉउट 66 की अनुकृति बनाने की कोशिश की गई है . ऑटोपिया का एक आकर्षण इसके निकास पर बना फोटो बूथ है जहां लोग अपना “ऑटोपिया ड्राइवर लाइसेंस” प्राप्त कर सकते हैं. ऊँचे नीचे घुमावदार रास्ते पर नये पुराने मॉडल की कारों को चलाने का आनंद ही कुछ और है .

पार्क के शुरुआती दिनों से ही Alice In Wonderland फ़िल्म पर आधारित राइड यहाँ रही है. दस साल पहले इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं. कैटरपिलर कार्ट में बैठ कर रैबिट होल के ज़रिये अंधेरे में यात्रा करते हुए हम धीरे धीरे वंडरलैंड में पहुँच जाते हैं , जहां अजीबोग़रीब दृश्य, चटकीले रंग और मैड क़िस्म का संगीत है . इस सफ़र में व्हाइट रैबिट हाउस, टुल्गी वुड और क्वीन्स गार्डन में गुज़रते हैं और यहाँ के द मैड हैटर, ट्वीडलेडी और ट्वीडलम, द चेशायर कैट और अन्य चरित्रों को देखने का अवसर मिलता है , बचपन में पढ़ी और सिनेमा हॉल में देखी पूरी कहानी जीवंत हो उठती है. आप नीचे और नीचे जाते रहते हैं, जब तक कि आप दिल की रानी के सामने नहीं आ जाते, जो चिल्लाती है “उनके सिर काट दो!”

मैं तो उच्च रक्त चाप के कारण स्पेस माउंटेन राइड नहीं ले सका लेकिन यह राइड भी डिज़्नी की सबसे बेहतरीन राइड है, जिस में बैठ कर ऐसा लगता है कि आप किसी स्पेस क्राफ्ट में हों और अंतरिक्ष के लंबे सफ़र पर निकल पड़े हों . इसे आप स्पेस यात्रा रोलर कोस्टर कह सकते है.

Finding Nemo Submarine Voyage टुमारो लैंड एरिया में है. यह आकर्षण 11 जून , 2007 को प्रारंभ हुआ था. इस सब-मैरीन में बैठ कर ऐसा अनुभव होता है कि आप समुद्र की गहराई में पहुँच कर यात्रा कर रहे हों . यह डिज़्नी की फ़िल्म Finding Nemo पर आधारित है . सब-मैरीन के छोटे से सफ़र में कमज़ोर दिल वालों की तो सचमुच चीखें निकल जाती हैं क्योंकि उन्हें महसूस होता है कि सब मैरें समुद्र की गहराई में पहुँच चुकी है .

डिज़्नी पार्क की एक और मनोरंजक राइड जंगल क्रूज है . कुछ ही मिनटों में अठारहवीं शताब्दी का स्टीमर एक ऐसी वाइल्ड दुनिया के बीच ले जाता है जो दुनिया की कई नदियों की प्रणाली और उनके इर्द गिर्द के वातावरण के मिनिएचर के रूप में रची गई है . प्रारंभ में स्टीमर नदी के तेज बहाव के साथ नीचे की और गोता लगाता महसूस होता है . इस नदी क्रूज़ में कंबोडिया के जंगल दिखते हैं जहां बाघ , कोबरा, घड़ियाल हैं आगे चल के हम एक सफारी कैम्प से रू ब रू होते हैं जिस पर गोरिल्ला बिरादरी का कब्जा हो चुका है .

स्ट्रीमर आगे बढ़ता है तो भारतीय नदी का वातावरण मिलता है नदी मार्ग में हाथी मस्त स्नान करने में लगे हुए हैं एक हाथी तो सूंड में पानी भर के स्टीमर पर बैठे यात्रियों पर फ़व्वारा छोड़ देता है .आगे चल कर दक्षिणी अफ़्रीका का ग्रासलैंड दिखता है जहां ज़ेब्रा , शेर और ग़ुस्सैल हिप्पो हैं.

कैलिफ़ोर्निया एडवेंचर भाग में एवेंजर कैम्पस है , यहाँ एवेंजर चरित्र भी दर्शकों के बीच घूमते नज़र आते हैं . स्पाईडरमैन अपने हैरत अंगेज़ करतब दिखाता है तो कभी वह दर्शकों के साथ फ़ोटो खिंचवाते नजर आता है , इसी बीच वकण्डा का चरित्र जनरल ओकिये प्रगट हो सकता है जो ग्यारह मिनट के शो में डोरा मिलाजे के अनुशासन और करतबों को दिखाता है.

फ्रंटियरलैंड में 110 फुट लंबे कोलंबिया जहाज़ पर सेल करके साढ़े तीन सौ वर्ष पहले के अमेरिका की झलक मिलती है. यह जहाज़ सच में ऐतिहासिक है और इस की मरम्मत करके , रंग रोगन करके नया कलेवर दे दिया है. इस पर तोपें भी फिट हैं जो लुटेरों से मुक़ाबला करने के लिए लगायी गई थीं , हमारी यात्रा के दौरान इन्हें छोड़ कर भी दिखाया गया . छोड़ी जाती हैं . कोलंबिया अमेरिका का पहला जहाज़ था जिसने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया था और इस यात्रा को पूरा करने में तीन साल का वक्त लगा था .लोअर डेक में वीआईपी यात्रियों के शानदार केबिन, साधारण क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हाल भी है .

इस शिप ने हमें फ्रंटियर लैंड के बैकवुड्स से ले कर न्यू ऑर्लियंस स्क्वायर की यात्रा करायी इसके रास्ते में नेटिव अमेरिकन की बस्तियाँ और क्रिटर कंट्री के ऊपर Chick-A-Pin Hill भी दिखायी दी . शिप के मार्ग में पुरानी भाप से चलने वाली अमेरिका के पुराने रेल रोड सिस्टम की अनुकृति ट्रेन भी हैं जिनका संचालन शिप से देखा जा सकता है . इस जल मार्ग में उन्नीसवीं शताब्दी की विशालकाय पैडल बोट मार्क ट्वेन और डेविस क्रोकेट एक्स्प्लोरर बोट भी चलती हैं .

पार्क में नियमित रूप से कई शो चलते रहते हैं रात को कैसल की पृष्ठभूमि में जबरदस्त आतिशबाजी होती है . लेकिन मैं यहाँ दो शो का विशेष रूप से उल्लेख करना चाहूँगा जो हमने अपने चार दिन के प्रवास में देखे .

कैलिफ़ोर्निया एडवेंचर एरिया में पैराडाइस पियर के लगून के सामने रात को World of Color शो देखा , इसे लगभग 1200 शक्तिशाली फ़व्वारों, फोग, लेज़र , आग के ख़तरनाक प्रभाव और पानी से बने विशाल स्क्रीन पर एनीमेशन प्रोजेक्शन के मेल मिलाप से तैयार किया गया है , अगर आप रेलिंग के पास खड़े हो कर देख रहे हैं तो शर्तिया आप इस शो को देखते देखते भीग भी सकते हैं , इत्तिफ़ाक़ से हम बिलकुल आगे ही खड़े थे इसलिए पूरी तरह भीग ही गए.

दूसरी रात हैरतअंगेज शो फ़ंटस्मिक देखा , यह शो पिछले तीन दशकों से लगातार चल रहा है , रात के अंधेरे में यह शो अनहेम पार्क के रिवर्स ऑफ़ अमेरिका हिस्से को प्रकाश के प्रभावों , संगीत और कलाकारों के अनूठे करतबों से जगा देता है, शो के मूल में डिज़्नी के केंद्रीय पात्र मिकी माउस की मैलिफ़िसेंट के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है. मैलिफ़िसेंट हाथ में राजदंड लिए हुए 35 फीट की ऊंचाई तक चढ़ जाता है, मिकी के हाथों से जो रंगीन आतिशबाजी के प्रभाव दिखते हैं , वे भी अद्भुत हैं इस बीच मैलिफ़िसेंट नदी में आग लगा देता है शो में कई प्रकार की प्रोजेक्शन तकनीक , फायर वर्क्स, आतिशबाजी शामिल की गई है बल्कि सजे धजे कोलंबिया जहाज़, मार्क ट्वेन पैडल शिप , एक्स्प्लोरर बोट भी इस्तेमाल किए जाते हैं . शो की दीवानगी इतनी है कि कम से कम एक घंटे पहले बैठ कर देखने के सभी अच्छे स्पॉट पर भीड़ जुट जाती है बाद में वहाँ जगह ही नहीं मिलती है .

एक बात और, मार्केटिंग का डिज़्नी में चरमोत्कर्ष है . हर राइड के निकास द्वार पर अवस्थित स्टोर पर उस राइड से जुड़ी शर्ट, प्रतीक, स्मृति चिन्ह और दूसरी मर्चंडाइज रखी होती है , इसलिए वहाँ पर खूब बिक्री होती है . मेन स्ट्रीट यूएसए हो या फिर बुएना स्ट्रीट खाने पीने के रेस्टोरेंट की भरमार है . लेकिन अगर आप अपने साथ खाने पीने का सामान ले कर आते हैं तो सिक्योरिटी पर कोई आपत्ति नहीं है.

अमेरिका एक ऐसा देश है जिसका कोई लंबा इतिहास नहीं है , यहाँ लगभग सभी नागरिक प्रवासी हैं , जिन्होंने केवल उद्यमशीलता के बल बूते पर एक मज़बूत राष्ट्र खड़ा किया है जीवन शैली के नये प्रतीक गढ़े हैं. एक ऐसी दुनिया रची है जो उसकी तमाम ख़ामियों के वावज़ूद पूरी दुनिया को आकर्षित करती है . डिज़्नी लैंड इस पूरी अमेरिकी अवधारणा का मिनिएचर रूप है शायद इसी लिए यह अपने स्थापना वर्ष 1955 से ले कर अब तक पूरी दुनिया से दर्शकों को चुंबक की तरह खींचता है .
श्वेत श्याम फोटो में ख़ुद वॉल्ट डिज़्नी हैं यह फ़ोटो its a small world के उद्घाटन के अवसर पर लिया गया था।

(लेखक स्टैट बैेक के सेवा निवृत्त अधिकारी हैं और इन दिनों अमरीका की यात्रा पर हैं)

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार