Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिदिव्या कुमारी जैन का राजस्थान के "पत्रिका अंडर 40 पावर...

दिव्या कुमारी जैन का राजस्थान के “पत्रिका अंडर 40 पावर लिस्ट ” में चयन

विगत 13 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही नेशनल यूथ अवार्डी पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन (पुत्री श्री संजय कुमार जैन ,अध्यापक ) का राजस्थान के 40 वर्ष तक कि उम्र के प्रतिभाशाली 40 लोगो मे चयन हुआ है ।

दिव्या ने बताया कि पत्रिका परिवार द्वारा पत्रिका 40 अंडर 40 पावर लिस्ट में उसका चयन हुआ है । इस चयन प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्तर की अनुभवी जूरी की मदद ली गई जूरी के सम्मानीय सदस्य निम्न थे – अंशु गुप्ता (रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित ),प्रो हिमांशु राय (डायरेक्टर आईआईएम इंदौर) रुक्मणि बनर्जी (सीईओ , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ) डॉ सुधीर भंडारी (प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर एस एम एस मेडिकल कॉलेज जयपुर ) शुभांशु सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, डोमेंस्टीक एंड इंटरनेशनल बिजनेस टाटा मोटर्स ) अंकिता शर्मा (छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस) डॉ दौलत सिंह चौहान ( प्रो-चांसलर, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, संग्राम सिंह (एक्टर व रेसलर) रीमा नानावती ( डायरेक्टर सेल्फ एम्प्लॉयड विमन्स असोसिएशन, सेवा) ।

दिव्या ने अपने चयन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए पत्रिका परिवार व सम्मानीय जुरी का आभार व्यक्त किया है ,साथ ही उसको प्रेरणा देने वाले उसका उत्साहवर्धन करने वाले हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया है जिनकी प्रेरणा व आशीर्वाद से उसे सम्बल मिलता रहा है ।

दिव्या पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना विशेषकर पॉलीथिन की थैलियों पर पूरे भारत में प्रतिबंध हेतु जन जागरण का अभियान बहुत छोटी सी मात्र 9 वर्ष की उम्र से ही निरन्तर चला रही है । जिसे सब जगह समर्थन मिला है । और निश्चित रूप से शीघ्र ही सम्पूर्ण भारत मे सिंगल यूज पोलिथिन व प्लास्टिक डिस्पोजल पर बेन लगेगा ।

दिव्या ने अपने अभियान के तहत हजारों की संख्या में पुरानी साड़ियों के कपड़े से बने थैलों का अपील पत्रों व स्टिकर का निशुल्क वितरण किया, पर्यावरण मित्र पत्रिका का प्रकाशन कर उसकी 50 हजार प्रतियो का निःशुल्क वितरण पूरे भारत भर में प्रमुख लोगो व स्थानों पर किया , हजारों लोगों को पॉलीथिन का उपयोग नही करने व बालिका पढ़ाओ बालिका बचाओ की शपथ दिलाई । उसे कही संस्थाओं द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत कर प्रशस्ती पत्र दिए गए । अभी हाल ही में 12 अगस्त 2021 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत सरकार के खेल व युवा मंत्रालय द्वारा नेशनल यूथ अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

पावर लिस्ट में शामिल प्रतिभाओं को पत्रिका के मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म्स से देश दुनिया ने बड़े वर्ग तक पहुँचने का मौका मिलेगा ।

पत्रिका परिवार की इस अंडर 40 लिस्ट में चयन होने पर उसे लगातार बधाइयां मिल रही हैं जिसके लिए उसने सबका आभार व्यक्त किया है ।।

दिव्या कुमारी जैन
कोटा/चित्तौड़ राजस्थान
मो नम्बर -9214963491

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार