Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeधर्म-संस्कृतिमानिकपुर (पाठा) में गूंजा राम नाम ,भरोसा राधा कृष्ण मंदिर में ऐतिहासिक...

मानिकपुर (पाठा) में गूंजा राम नाम ,भरोसा राधा कृष्ण मंदिर में ऐतिहासिक शोभा यात्रा का हुआ समापन

“एक ही नारा एक ही नाम- जय श्री राम , जय श्री राम।” के नारों से आज पाठा की धरती गूँज उठी । मानिकपुर नगर में इस बार श्रीराम की ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली गई । नगर के प्रतिष्ठित भरोसा राधा कृष्ण मंदिर में श्रीराम के जन्म के बाद मंदिर के महंत परम् श्रद्धेय प्रमोद दास जी महाराज द्वारा भगवान का अभिषेक किया गया ।

इसके बाद मंदिर से ही श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत हुई । नगर के प्रमुख रास्तों से होती हुई शोभा यात्रा का समापन भी मंदिर में ही हुआ । शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में मोटरबाइक रही और हजारो की संख्या में नगरवासी । इस दौरान कई जगहों पर भक्तो द्वारा शरबत ,ठंडा , पानी , हलवा आदि की भी व्यवस्था की गई थी ।

पाठा के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें नगर के बच्चों ,युवाओं , बुजुर्गों और महिलाओं समेत हजारो की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे । शोभा यात्रा के आकर्षण का प्रमुख केंद्र झांकिया रही जिसमे राम-सीता , हनुमान , भारत माता आदि भव्य झांकियों ने सबका अपनी ओर विशेष ध्यान खींचा । शोभा यात्रा के दौरान ही मऊ- मानिकपुर के विधायक आर. के. सिंह पटेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए और रामभक्तो के साथ राधा कृष्ण मंदिर तक गये । वहां उन्होंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए ही अपना व्रत भी तोड़ा ग्रहण ।

मंदिर में चल रहे भंडारे में हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया । पूरे कार्यक्रम की आयोजन समिति में अजय तिवारी , नितिन सेठिया ,राहुल अग्रहरी ,अनुज हनुमत, शिवम सोनी , बेटू गुप्ता , अजय अग्रहरी ,अमन अग्रहरी , सतीश केशरवानी ,अमित केशरवानी , कम्पट यादव , राजेश पांडेय , अभिजीत सिंह, रमाकांत ,वीरेंद्र डोंगरा , अभिलाष जायसवाल ,चन्दन अग्रहरी सहित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे ।

संपर्क
-अनुज हनुमत
मो.09792652787

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार