Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवविश्व योग दिवस पर एस्सेल समूह ने अमरीका को दिया योवन का...

विश्व योग दिवस पर एस्सेल समूह ने अमरीका को दिया योवन का उपहार

नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर एस्सेल ग्रुप ने अमेरिका को योग और प्राणायाम की सुविधा से लैस सबसे बड़े नेचर क्योर सेंटर की सौगात दी. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यो-वन नेचर क्योर सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि योग सिर्फ आसन ही नहीं दर्शन भी है. आपको बता दें कि yo1 नेचर क्योर सेंटर की स्थापना एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में की है. दिल्ली से करीब 12 हजार किलोमीटर दूर अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य के कैट्सकिल्स पहाड़ियों के बीच स्थापित इस नेचर क्योर सेंटर में योग-प्राणायम सिखाने की व्यवस्था तो की ही गई है, साथ में आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, हाइड्रोथेरेपी, फिजियोथैरेपी और एक्यूपंक्चर की भी सुविधा मुहैया कराई गई है.

yo1 नेचर क्योर सेंटर के उद्धाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सैंकड़ों लोगों ने योग किया. पिछले तीन सालों में योग पूरी दुनिया में जनआंदोलन बन गया है. आज पूरी दुनिया योग दिवस मनाती है. आज मेरे साथ हजारों लोगों ने योग किया. मुझे खुशी है आपने इस नेयर क्योर सेंटर के उद्धाटन के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन को चुना है. हजारों सालों से योग हमें स्वस्थ बनाता आ रहा है. उम्मीद है योग दुनिया को जोड़ने का काम करेगा.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”योग सिर्फ एक आसन ही नहीं एक दर्शन भी है. योग का कोई धर्म नहीं है. योग का मकसद लोगों को रहन-सहन बदलना है. अमेरिका के 20 मिलियन लोग योग कर रहे है. योग पर पूरी दुनिया में रिसर्च चल रही है. यो-वन सेंटर से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे लोगों को फायदा मिलेगा.”

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और yo1 के संस्थापक डॉ.सुभाष चंद्रा ने कहा, ”दुनिया में 110 देशों में हजारों जगह योग किया जा रहा है. आज एक सपना साकार हो गया है. सबसे पहले मैं संत चटवाल जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. डॉ सीताराम जिंदल का बहुत-बहुत शुक्रिया जिनके कई नेचर केयर संस्थान भारत में चल रहे है. डॉ माधव कुट्टी जी का भी शुक्रिया जिन्होंने इस नेचर सेंटर में अपनी सेवाएं देने की अनुमति दी. इस अवसर पर मैं अपने माता-पिता और परिवार का भी धन्यवाद करता हूं.”

5 साल में साकार हुआ सपना
संस्कृत के यौवन शब्द से प्रेरित यो-वन नेचर क्योर सेंटर प्रकृति की गोद में अपने पांव पसारे हुए है. करीब 1400 एकड़ के हरे-भरे इलाके में यो-वन का कैंपस 200 एकड़ का है. 3 लाख वर्गफीट के निर्माण वाला ये अमेरिका का सबसे बड़ा नेचर क्योर सेंटर है. एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा ने अमेरिका को भारत की प्राचीन जीवन पद्धति और ज्ञान से रू-ब-रू कराने के लिए यो-वन का सपना देखा था, जो महज पांच साल में साकार भी हो गया है.

राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा के इस अनूठे प्रयास की सराहना न्यूयॉर्क स्टेट की एसेंबली ने भी की है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर इसके लिए उनका सम्मान भी किया गया है. yo1 से न्यूयॉर्क राज्य के इस अपेक्षाकृत पिछड़े इलाके में करीब पांच सौ लोगों को सीधा रोजगार मिलने वाला है. वहीं करीब डेढ़ हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तरीके से आजीविका हासिल हो सकती है.

इन सुविधाओं से लैस है yo1
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने 2013 में न्यूयॉर्क शहर से करीब डेढ़ घंटे की दूरी पर मौजूद कैट्सकिल्स पहाडियों की गोद में बसे मॉन्टिसेलो इलाके में 1400 एकड़ जमीन खरीदी, जहां पर करीब 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से यो-वन का निर्माण हुआ है. इस नेचर क्योर सेंटर में योग-प्राणायम सिखाने की व्यवस्था तो की ही गई है, साथ में आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, हाइड्रोथेरेपी, फिजियोथैरेपी और एक्यूपंक्चर की भी सुविधा मुहैया कराई गई है. जिसका लाभ उठाकर लोग न सिर्फ अपने को तरोताजा कर सकते हैं, बल्कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं.

131 कमरों सहित ये हैं यो-वन की खास बातें
यो-वन के अनुभवी कर्मचारी पोषण और आहार से जुड़ी खास टिप्स भी यहां आने वाले लोगों को मुहैया कराएंगे, ताकि सेहत का लोग ध्यान तो रख ही सकें, साथ में मोटापे से भी बच सकें, जो अमेरिका की बड़ी समस्या है. यो-वन की तरफ से तीन दिन से लेकर दस दिन तक के खास कोर्स डिजाइन किये गये हैं. जिसका लाभ उठाकर लोग अपने शरीर को स्फूर्ति से भर सकते हैं. यहां लोगों के लिए 131 ऐसे कमरे बनाये गये हैं, जिसमें तमाम किस्म की थैरेपी के लिए खास उपकरण और विशेषज्ञ मौजूद हैं. साथ में पांच हजार वर्ग फीट का इंडोर स्वीमिंग पुल, रिफ्लेक्सोलोजी वाले खास वाकवेज, और पौष्टिक भोजन की खास व्यवस्था भी की गई है.

पीएम मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क में ही की थी योग को वैश्विक स्वरूप देने की बात
न्यूयॉर्क शहर में मौजूद संयुक्त राष्ट्र महासभा में ही सितंबर 2014 में बतौर पीएम अपने पहले अमेरिकी दौरे में नरेंद्र मोदी ने भारत की पांच हजार साल पुरानी योग परंपरा को वैश्विक स्वरुप देने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने का प्रस्ताव रखा था. और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के चौथे वर्ष में यो-वन का उद्घाटन उसी न्यूयॉर्क राज्य में हुआ है. भागती-दौड़ती जिंदगी में खुद को कैसे निरोग रखा जाए, अमेरिका के लोग यो-वन में आकर ये सीख सकते हैं. उनके पास भारत की प्राचीन जीवन पद्धति का सीधा लाभ उठाने का मौका है जो स्वस्थ मन और निरोगी काया का ज्ञान सदियों से देती आ रही है.

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार