आम आदमी पार्टी ने फर्जी डिग्री मामले में भाजपा पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। आप ने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दी कि वह राज्य के मंत्री बबनराव लोनीकर को गिरफ्तार करके दिखाए, जिन पर फर्जी डिग्री लेने का आरोप है। आप की प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन ने आरोप लगाया कि लोनीकर की फर्जी डिग्री इस बात का सबूत है कि भाजपा और मोदी सरकार दोहरा मानदंड अपना रही है। राजनीतिक दुश्मनी के तहत वह ऐसा कर रही है।
लोनीकर को उन शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करवाए जहां से उन्होंने कथित रूप से फर्जी डिग्रियां ली हैं जैसा कि दिल्ली में जितेंद्र तोमर के मामले में किया गया है।
लोनीकर ने 1991 में यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र खुला विश्वविद्यालय से प्रथम वर्ष बीए किया लेकिन 2014 के हलफनामे में शिक्षा 5वीं तक ही बताई गई है। लोनीकर ने सफाई दी कि उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने की कोशिश की थी लेकिन राजनीतिक व्यस्तताओं के कारण वह ऐसा नहीं कर सके।