Thursday, January 23, 2025
spot_img
Homeजियो तो ऐसे जियोपत्रकार गौरव सावंत ने बच्चों के लिए लिखी वीर सैनिकों की गाथाएँ

पत्रकार गौरव सावंत ने बच्चों के लिए लिखी वीर सैनिकों की गाथाएँ

विभिन्न युद्धों में भारतीय जवानों की वीरगाथाओं से बच्चों को रूबरू कराने के लिए इंडिया टुडे टीवी के संपादक गौरव सावंत बच्चों के लिए एक नई सचित्र बुक सीरीज ‘वीर गाथा’ लेकर आए हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी इस श्रृंखला में उन्‍होंने इन असली हीरो की जिंदगी के बारे में बताने की कोशिश की है।

गौरव सावंत इससे पूर्व ‘डेटलाइन कारगिल’ भी लिख चुके हैं, जिसके लिए उन्‍हें काफी प्रशंसा मिली थी। गौरव सावंत ने बताया कि वह इस किताब के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को देश के जांबाज सैनिकों की वीर गाथाओं के बारे में बताना चाहते हैं क्योंकि आज के बच्चे क्रिकेट से लेकर फिल्म स्टार के बारे में तो बहुत कुछ जानते हैं लेकिन वह इस पहलू से अनभिज्ञ हैं। इस किताब को सचित्र छापे जाने के बारे में उन्होंने बताया कि इसे खासकर बच्चों (7-11 आयुवर्ग) के लिए तैयार किया गया है। जब बच्चे इन कहानी से भलीभांति वाकिफ हो जाएंगे, तब वरिष्ठ छात्रो के लिए वह कुछ लिखेंगे।

गौरव ने बताया कि बच्चों के लिए इस तरह की किताब तैयार करना काफी मुश्किल था और इसके लिए उन्होंने जीतोड़ मेहनत की। गौरव के अनुसार, ‘इस प्रोजेक्ट के लिए हमने बच्चों का भी सहयोग लिया और उनकी सलाह के आधार पर जरूरी बदलाव भी किए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस प्रोजेक्ट में काफी रुचि दिखाई और उन्होंने ही इसे सचित्र छापने का सुझाव दिया ताकि बच्चों को यह रुचिकर लगे और वे इसे आसानी से समझ सकें।’

गौरव ने बताया, ‘इस बुक सीरीज में हमने सेना के जवानों की फैमिली के जीवन को भी दर्शाया है। इसमें बताया गया है कि सैनिकों के बच्‍चों की जिंदगी दूसरे बच्चों से अलग होती है। रात को सोते समय उन्‍हें आम बच्चों की तरह राजकुमार-राजकुमारियों की कहानी नहीं सुनाई जाती बल्कि उन्हें ऐसे साहसी जवानों के बारे में बताया जाता है जो देश पर मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं।’ गौरव सावंत ने बताया, ‘ मेरे पिता ब्रिगेडियर चितरंजन सावंत लंबे समय तक गणतंत्र दिवस परेड की कमेंटरी करते रहे हैं। रात को हमें मेजर शैतान सिंह और सोमनाथ शर्मा जैसे वीरों की कहानियां सुनाई जाती थीं और युद्ध की ऐसी-ऐसी बातें बताई जाती थीं जिनके बारे में उस समय हम ज्यादा नहीं जानते थे। उसी तरह की स्टोरियों को इस बुक सीरीज के माध्यम से बच्चों को बताने के लिए यह कदम उठाया गया है।’

स्मृति ईरानी ने इन देश भर के बच्चों के लिए इन कहानियों को विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनुवादित करने का निर्णय लिया है। यदि इस पर एक फिल्म बनाई जाए तो यह काफी बेहतर कदम होगा।

साभार- http://www.samachar4media.com/ से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार