Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिजेनेसिस फाउंडेशन का सीईओज़ सिंग फाॅर जीएफ किड्स का 13 वां...

जेनेसिस फाउंडेशन का सीईओज़ सिंग फाॅर जीएफ किड्स का 13 वां एडिशन सफलता के साथ सम्पन्न हुआ

गंभीर रूप से बीमार बच्चों की जिंदगी के लिए 13 काॅर्पोरेट हेड्स की रैली

गुड़गांव। जेनेसिस फाउंडेशन के सीईओज़ सिंग फाॅर जीएफ किड्स के तेरहवें एडिशन को जश्न के माहौल के बीच गंभीर रूप से बीमार बच्चों की मदद के लिए जीएफ की प्रतिबद्धता प्रदर्शित हुई। इस शाम को 13 बिज़नेस लीडर्स एक ही लक्ष्य-गंभीर रूप से बीमार 8 बच्चों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए एक साथ खड़े हुए।

गुड़गांव के होटल क्राउन प्लाज़ा में आज जश्न का माहौल था, इस ईवेंट में कई हस्तियां मंच पर दिखाई दीं, जिन्होंने दर्शकों को मोहित कर दिया। इस मनोरंजक शाम को दर्शकों के भारी उत्साह के कारण वे डांस फ्लोर पर नाचने के लिए मजबूर हो गए।

पेर्नोद रिकर्ड और मिनी के द्वारा सपोर्टेड इस अनूठी फंड रेज़र सीरीज़ में भाग लेने वाले सीईओ ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते हुए बाॅलीवुड से किशोर कुमार, मुकेश, हेमंत कुमार और सुनिधि चैहान आदि के कई गाने गाए।

इस साल सीईओज़ सिंग में मंच पर गाने वाले सीईओ में शामिल रहेः संजय कपूर, चेयरमैन, (माईक्रोमैक्स इनफाॅर्मेटिक्स लि.), वाई एम देवस्थली, (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, एल एण्ड टी फाईनेंस होल्डिंग्स), सिराज एचैधरी (चेयरमैन, कारगिल इंडिया), अजय कौल (सीईओ, जुबिलैंट फूड्स), अशिम दास (सीईओ, मेहाला मशीस इंडिया लि.), डाॅ. हरीश महाजन (संस्थापक एवं चीफ रेडियो लाॅजिस्ट, महाजन इमेजिंग), पी बालाजी (डायरेक्टर रेगुलेटरी एण्ड एक्सटर्नल अफेयर्स, वोडाफोन इंडिया लि.), विपिन रहेजा (सीएमडी, नेपिनो आॅटो एण्ड इलेक्ट्राॅनिक्स लि.), सुनील सचदेवा (को-फाउंडर, मेडांटा मेडसिटी), राधिका तनेजा (मैनेजिंग पार्टनर, सवितार सर्च साॅल्यूशंस), रंजन चोपड़ा (सीईओ, टीम कंप्यूटर्स), डाॅ. सोनू तलवार (सीईओ, नोवा फर्टिलिटी क्लिनिक), कृष्णन चटर्जी (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड आॅफ स्ट्रेट्जिक मार्केटिंग, एचसीएल टेक्नाॅलाॅजीज़) आदि।

आज तो सबको स्टैंडिंग ओवेशन मिल रहे थे। कृष्णन चटर्जी ने काफी मीठी शुरुआत की। अशिम, अजय, सिराज, डाॅ. हर्ष और संजय ने रोमांटिक गाने गाए, जबकि पी.बालाजी और डाॅ सोनू ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। रंजन ने मदहोश करने वाली मेलोडीज़ से सबका मन मोह लिया। उनके साथ लोकप्रिय जैज़ आर्टिस्ट वैलेंटाईन शिपले ने भी अपनी पेशकश दी। शाम का समां विपिन रहेजा ने बांध दिया, जिन्होंने झुमरू के साथ लय स्थापित की। उन्होंने किशोर कुमार की हिट्स के साथ सभी का मन मोह लिया। जल्द ही उनके साथ मंच पर दूसरे सीईओ गायक आ गए और यह शाम मनोरंजन, संगीत, डांस और एक महान लक्ष्य के लिए एक दिव्य ऊर्जा में तब्दील हो गई।

जेनेसिस फाउंडेशन के फाउंडिंग ट्रस्टी प्रेम सागर ने कहा, ‘‘संगीत को जब कुछ देने की खुशी से जोड़ दिया जाता है, तो जादुई सुकून मिलता है। आज शाम को यही हुआ। मैं प्रतिभाशाली सीईओज़ को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इतनी उदारता से इस महान लक्ष्य में अपना सहयोग दिया। यह देखकर अच्छा लगा, कि बीमार बच्चों की मदद के हमारे इस प्रयास में इतने सारे लोग हमसे जुड़ गए।’’

इस अवसर पर भाग लेने वाले सीईओज़ ने निम्न बातें कहींः
वाई एम देवस्थली, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एल एण्ड टी फाईनेंस होल्डिंग्सः यह एक बेहतरीन काॅन्सेप्ट है। ईवेंट हम सभी को काफी मनोरंजक लगी। हम सब प्रोफेशनल सिंगर्स नहीं हैं, पर अपनी प्रतिभा को दोबारा तलाश रहे हैं। शायद यह हमारे जीवन में दूसरी शुरुआत है और हम कई दशकों के बाद परफाॅर्म कर रहे हैं।’’

सिराज़ ए चैधरी, चेयरमैन, कारगिल इंडिया
‘‘गरीब बच्चों को सपोर्ट करने के एक महान लक्ष्य को सपोर्ट करने के लिए अग्रणी काॅर्पोरेट प्रोफेशनल्स की म्यूजि़कल प्रतिभा को तलाश करना जेनेसिस फाउंडेशन का एक शानदार प्रयास है। मैं इस मनोरंजक शाम में भाग लेकर काफी प्रसन्न हूं, जो उनके जीवन में बदलाव लाएगी।’’

पी बालाजी, डायरेक्टर रेगुलेटरी एवं एक्टर्नल अफेयर्स, वोडाफोन इंडिया लि
‘‘जीएफ का कार्य बेहतरीन है। यह संगीत को एक महान लक्ष्य से जोड़ता है, जिसके लिए हम सभी एक साथ यहां इकट्ठा हुए हैं।’’

रंजन चोपड़ा, सीईओ, टीम कंप्यूटर्स
‘‘मैं बच्चों के लिए जेनेसिस फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्य को पसंद करता हूं। यह एक महान लक्ष्य के लिए महान काम है। मुझे इसमें इस लक्ष्य को पूरा करने की सोच और सामथ्र्य दिखाई दे रही है। वे यह काम पूरा करने में सक्षम हैं।’’

जेनेसिस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इस फंड रेज़र ईवेंट से प्राप्त रकम को गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज में खर्च किया जाएगा। हाल ही में 2 वर्षीय मनोज बहेरे ने अपनी जन्मजात इंट्रा-काॅर्डिएक समस्या के लिए सर्जरी कराई। उनके पिता पीतांबर ओडिशा के एक किसान हैं और उनका परिवार मात्र 5000 रु. प्रतिमाह की आय पर अपना जीवन यापन करता है। मनोज इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते थे। 

जेनेसिस फाउंडेशन के सहयोग से और मुंबई के सियाॅन हाॅस्पिटल में अच्छी देखभाल की बदौलत मनोज की सर्जरी सफल रही। जीएफ का मिशन है, कि मनोज जैसे हर बच्चे को उचित मेडिकल सहायता प्राप्त हो।

जेनेसिस फाउंडेशन के बारे मेंः
जेनेसिस फाउंडेशन कैंसर, कार्डिएक डिसआॅर्डर, पोस्ट आॅर्गन ट्रांसप्लांट, थैलेसीमिया और एक्सट्रीम डिफाॅर्मिटीज़ के क्षेत्रों में गंभीर रूप से बीमार निर्धन और अनाथ बच्चों को मेडिकल सहायता प्राप्त करने में वित्तीय मदद करता है। जीएफ के द्वारा इन पांच महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बच्चों को दी जाने वाली मदद विशेष मेडिकल सहायता, स्वास्थ्य लाभ और सेहत की प्राप्ति, और एक्सटेंडेड उपचारों जैसे कीमो थेरेपी और सर्जरी के बाद फौलोअप दवाईयों आदि के लिए दी जाती है। हम जिंदगी को एक मौका देते हैं।

जेनेसिस फाउंडेशन के द्वारा अभी तक लगभग 650 गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मदद दी जा चुकी है। इस फाउंडेशन के द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले बच्चे उन परिवारों से हैं, जिनकी आय 10000 रु. प्रतिमाह से कम है और अभिभावक उनके इलाज का खर्च उठाने में समर्थ नहीं हैं।

इकट्ठा किए गए 100 प्रतिशत फंड गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चों के इलाज में खर्च किया जाता है और इसके ओवर हेड खर्च को ट्रस्टी वहन करते हैं। जीएफ 1961 के इंकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80-जी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, जिसमें 50 प्रतिशत टैक्स छूट का प्रावधान है।

अधिक जानकारी के लिए विजि़ट करें – www.genesis-foundation.net

मीडिया सम्पर्कः शैलेश नेवटिया – 9716549754

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार