Wednesday, December 25, 2024
spot_img
Homeउपभोक्ता मंचबचत पर ज्यादा ब्याज की योजना लाई सरकार

बचत पर ज्यादा ब्याज की योजना लाई सरकार

कोरोना काल में लोगों के लिए बचत और निवेश दो बड़ी चुनौतियां बनकर आए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार लोगों के लिए एक धमाकेदार स्कीम लेकर आई है जिसमें निवेश करने वालों को बैंक FD से कहीं ज्यादा फायदा मिलेगा। इस स्कीम का नाम है फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड स्कीम Floating Rate Savings Bonds, 2020 (FRSB)। यह एक टैक्सेबल स्कीम है। हम आपको आज इसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। केंद्र सरकार इस योजना को उस सेविंग बॉन्ड्स 2018 स्कीम के जगह ला रही है जिसमें लोगों को 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलता था। इस स्कीम को इसी साल 28 मई को बंद कर दिया गया था। अब इसकी जगह आ रही नई स्कीम में लोगों को सुरक्षित तरीके से निवेश का फायदा मिलेगा।

इस योजना के तहत आपको 7.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा। यह बॉन्ड 1 जुलाई से खरीदी के लिए उपलब्ध होगा। RBI के प्रेस नोट के अनुसार इस योजना में ब्याज दरों को हर 6 महीने में रिवाइज की जाएगी। इसके तहत पहला रीसेट 1 जनवरी 2021 को होगा। निवेश करने वालों को ब्याज हर 6 महीने में मिलेगा बयाज इसके मैच्योर होने के।

इस योजना में व्यक्तिगत और हिंदू अनिऊाजित परिवार निवेश कर सकता है।

इस योजना में आप कम से कम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं वहीं अधिकतम रकम की लिमिट नहीं है। कैश में अधिकतम 20 हजार का बॉन्ड खरीदा जा सकता है। वहीं आप चाहें तो ड्राफ्ट, चेक और ई-पेमेंट से भी बॉन्ड खरीद सकते हैं।

निवेश को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, निवेश करने वालों को हर 6 महीने में ब्याज की रकम खाते में मिलेगी वहीं बॉन्ड्स का पैसा 7 साल का वक्त पूरा होने के बाद ही मिलेगा। इस योजना में आपको फिक्स डिपॉज़िट से ज्यादा फायदा मिलेगा।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार