Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeभारत गौरवहेमप्रभा ने कपड़े में बुन डाली श्रीमद्भगद्गगीता

हेमप्रभा ने कपड़े में बुन डाली श्रीमद्भगद्गगीता

बुनकरी की कला को 62 वर्षीय हेमप्रभा ने नई ऊंचाइयों पर ला खड़ा किया है। उन्होंने कपड़े में पूरी श्रीमद्भगवद्गीता बुनी है। आप यह जानकर तब और भी हैरान रह जाएंगे कि हेमप्रभा ने पूरी गीता की कपड़े पर संस्कृत भाषा में बुनाई की है। उन्होंने गीता के 700 श्लोकों को कपड़े पर बुनकर ये चमत्कार कर दिखाया है।

डिब्रूगढ़ के मोरान की रहनेवालीं हेमप्रभा ने रविवार को बुनाई का यह कार्य पूरा किया। वह पिछले 20 महीनों से पूरी शिद्दत के साथ इसे सजाने में जुटी हुई थीं। उन्होंने भगवद्गीता की बुनाई का काम 4 दिसंबर 2016 को शुरू किया था। हेमप्रभा ने श्लोकों की बुनाई मुगा सिल्क के कपड़े पर की है। यही नहीं, उन्होंने अंग्रेजी भाषा में भी इसके एक अध्याय को बुना है।

हेमप्रभा ने सोमवार को बातचीत में कहा, ‘हमारी संस्कृति, हमारे धर्म में बेहद महत्वपूर्ण मानी जानेवाली श्रीमद्भगवद्गीता के रूप में यह कार्य पूरा करने की मेरी इच्छा थी। मैंने इससे पहले संकरदेव के गुनमाला और माधवदेब के नामघोष भी कपड़े पर बुने हैं। मुझे खुशी होगी यदि मेरे द्वारा तैयार की गईं यह खास चीजें संभालकर म्यूजियम में रखी जाएंगी।’

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हेमप्रभा ने 80 फीट लंबे मुगा सिल्क के कपड़े पर संकरदेव की गुनमाला की बुनाई की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2016 में वैष्णव लोगों के धर्म ग्रंथ नामघोष को भी कपड़े पर अपनी बुनकरी के जरिए उतार दिया। अपनी इस बुनकरी की कला के लिए उन्हें कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है।

साभार- टाईम्स ऑफ इंडिया से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार