Tuesday, November 26, 2024
spot_img
Homeविशेषहिन्दी समय में इस बार

हिन्दी समय में इस बार

चौथीराम यादव हिंदी के एक विरल अध्येता हैं। वे कम लिखते हैं पर जब भी लिखते हैं उसकी गूँज दूर और देर तक सुनी जाती है। इस बार हिंदी समयपर प्रस्तुत उनका आलेख अवतारवाद का समाजशास्त्र और लोकधर्म ऐसी ही एक विचारोत्तेजक रचना है। यह आलेख जब ‘तद्भव’ में प्रकाशित हुआ था तब इसके पक्ष और विपक्ष में अनेक प्रतिक्रियाएँ आई थीं। यह भक्तिकाल की रचनात्मकता और सगुण-निर्गुण विभाजन को लेकर अनेक तीखे सवाल उठाता है। इन सवालों से टकराना या उनके बीच से होकर गुजरना निश्चय ही हमें वैचारिक तौर पर समृद्ध करने वाला अनुभव है। चर्चित आलोचक रोहिणी अग्रवाल का आलेख कबीर का वैचारिक दर्शन भी ऊपर के आलेख से जोड़कर पढ़ा जा सकता है।

कहानियों के अंतर्गत पढ़ें चर्चित कथाकार ऋता शुक्ल की सात कहानियाँ – प्रतीक्षा , सातवीं बेटी, कदली के फूल, मानकी की पीड़ा, सपना सुदामी का, कासों कहों मैं दरदिया और आयी गवनवा की सारी…। धरोहर के अंतर्गत पढ़ें एक समय के बेहद चर्चित कवि द्विजेश की कविता पुस्तक द्विजेश दर्शन । बुद्धिनाथ मिश्र का निबंध कन्या है सुहागिन है जगत माता है भी हमारी इस बार की खास प्रस्तुति हैं। विमर्श के अंतर्गत पढ़ें अमरनाथ का आलेख दलित विमर्श के अंतर्विरोध । युवा रचनाकार अवनीश मिश्र दो नोबेल पुरस्कार विजेता कथाकारों के बारे में बता रहे हैं। उनके आलेख हैं पैट्रिक मोदियानो : स्मृति का संरक्षक और मो यान के संग लौह दरवाजे के भीतर । मीडिया के अंतर्गत पढ़ें कृपाशंकर चौबे का आलेख हिंदी पत्रकारिता को सींचनेवाले बांग्लाभाषी मनीषी । इसी क्रम में बाल साहित्य के अंतर्गत पढ़ें ज़ाकिर अली रजनीश की कहानी सबसे बड़ा पुरस्कार । और कविताएँ है हिंदी के दो विशिष्ट युवा कवियों सर्वेंद्र विक्रम और शिरीष कुमार मौर्य की। देशांतर के अंतर्गत पढ़ें सुप्रसिद्ध रूसी कवि अन्ना अख्मातोवा की कविताएँ।

मित्रों हम हिंदी समय में लगातार कुछ ऐसा व्यापक बदलाव लाने की कोशिश में हैं जिससे कि यह आपकी अपेक्षाओं पर और भी खरा उतर सके। हम चाहते हैं कि इसमें आपकी भी सक्रिय भागीदारी हो। आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है। इन्हें हम आने वाले अंक से ‘पाठकनामा’ के अंतर्गत प्रकाशित भी करेंगे। हमेशा की तरह आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।

***
अरुणेश नीरन
संपादक, हिंदी समय

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार