Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeहिन्दी जगतहिंदी को न्याय की भाषा बनाने का सपना होगा साकार - डॉ....

हिंदी को न्याय की भाषा बनाने का सपना होगा साकार – डॉ. चंद्रकुमार जैन

राजनांदगांव । शहर के जाने-जाने कलमकार, प्रखर वक्ता, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संसाधन पुरुष और शासकीय दिग्विजय के हिंदी विभाग के राष्ट्रपति सम्मानित प्राध्यापक डॉ. चंद्रकुमार जैन ने कहा है न्याय के मंदिर ने हिंदी की महिमा और गरिमा के साथ व्यावहारिक न्याय का नया इतिहास रच दिखाया है । देश में यह पहली बार होगा कि अंग्रेजी के आधिकारिक भाषा होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय में फैसलों की प्रतियां हिंदी में भी मिल सकेंगी ।

डॉ. चंद्रकुमार जैन ने उक्त कदम को क्रांतिदर्शी निरूपित करते हुए आगे कहा कभी आधुनिक हिंदी के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चन्द्र जी ने हिंदी को न्याय की भाषा के रूप में देखने का स्वप्न संजोया था। तब देश स्वतंत्र भी नहीं था । लेकिन, आज स्वतंत्र भारत में भी उस उनके जैसे सपनों की मंज़िल दूर तक नज़र नहीं आती थी । लेकिन, परिवर्तन और विकास की बहुआयामी मिसालें गढ़ रहे छत्तीसगढ़ राज्य में अब हिंदी के वैभव और उसकी ज़रूरत की नए सिरे सुनवाई की गई है । इससे हिंदी एकता के सूत्र को भी मजबूत करेगी । इसके दूरगामी परिणाम होंगे ।

बहरहाल, डॉ. जैन ने बताया कि प्रख्यात पत्रकार राहुल देव, डॉ वेदप्रताप वैदिक सहित देश विदेश के बुद्धिजीवियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है ।इस संदर्भ में डॉ जैन ने ऐसे चुनिंदा व्यक्तित्वों से सीधे संवाद भी किया । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय ने फैसले की हिंदी का बड़ा फैसला मिटा दिया है । इससे हिंदी की शान बढ़ेगी और साथ ही सबकी समझ के योग्य हो जाने से न्याय का भी मान बढ़ेगा ।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार