Saturday, January 11, 2025
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेबालाकोट में 1831 में भी जिहादियों पर भारतीय सैनिकों ने ...

बालाकोट में 1831 में भी जिहादियों पर भारतीय सैनिकों ने हमला किया था

बालाकोट में जिस तरह भारतीय वायुसेना ने घुसकर आतंकी शिविर को निशाना बनाकर मुजाहिदीनों को खत्म किया है, उसकी देश और दुनिया में तारीफ हो रही है। मगर, क्या आपको पता है कि यह दूसरा मौका है, जब बालाकोट को निशाना बनाया गया है। आज से 188 साल पहले भी यहां जिहादियों की फौज जमा हो रही थी, जिसे 1831 में भारतीय सिख सैनिकों ने खत्म कर दिया था।

आतंकियों की मंशा कश्मीर पर कब्जा करने की थी। तब अवध राज्य में आने वाले रायबरेली के दो इस्लामिक उपदेशक और उनके अनुयायी इस्लामिक स्टेट का शासन स्थापित करने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में पहुंचे थे। वे वहां के पठानों को जिहाद में शामिल करना चाहते थे। दो उपदेशकों में एक रायबरेली का सैयद अहमद था, जो 1826 में अपने साथियों के साथ पेशावर पहुंचा था।

वहां उसने इस्लामिक स्टेट को स्थापित करने के लिए ही कदम नहीं उठाए, बल्कि अपने मॉड्यूल्स की मदद से सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह पर हमला भी किया। इस काम में उसकी मदद के लिए इस्लामिक विद्वान इस्माइल देहलवी भी मौजूद था, जिसने सिख साम्राज्य के खिलाफ जिहाद की घोषणा की थी। मगर, सिख सेना ने सभी जिहादियों को गाजर-मूली की तरह काट डाला था।

हालांकि, उस समय कितने जिहादियों को मारा गया था, यह विवाद का विषय है। कुछ इतिहासकारों का कहना है कि 300 आतंकियों को मारा गया था, जबकि कुछ लोग चरमपंथियों की संख्या 1300 थी। जिहादियों के लिए यह जगह पवित्र जगह बन गई थी। लिहाजा, बालाकोट को मसूद अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद का ट्रेनिंग कैंप बनाने के लिए चुना। मगर, इतिहास ने एक बार फिर से खुद को दोहराया और भारतीय वायुसेना के हमले में 350 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। तब भी मुजाहिदीनों को स्थानीय लोगों की मदद नहीं मिली थी।

साल 1831 में सैयद अहमद ने टोंक के नवाब को एक पत्र लिखा था। उसमें बालाकोट की भौगोलिक स्थिति का फायदा जिहादियों के पक्ष में होने की बात कही गई थी। बालाकोट तीन तरफ से पहाड़ों से घिरा है और एक तरफ नदी स्थित है। नीचे चावल के खेतों में पानी भर दिया गया था, ताकि सिखों की सेना के बचने के लिए मौका नहीं हो। मगर, सिखों की सेना ने मुजाहिदीनों के पहले हमला करने का इंतजार किया।

कहा जाता है कि उस दिन एक अजीब घटना हुई, जब एक जिहादी को लाल रंग के कपड़ों मे हूर दिखाई थी। वह नीचे की तरफ सिखों के शिविर के लिए भागने लगा, ताकि हूर से मिल सके। इसके बाद सिखों ने जिहादियों को मौत की नींद सुला दिया। इस लड़ाई में दोनों इस्लामिक नेताओं की भी मौत हो गई और उसमें से एक का सिर विजेता सिख सैनिक काटकर ले गए। यह भी एक संयोग मात्र है कि इस बार भी जिहादियों को मौत की नींद सुलाने वाला अभियान एक सिख (एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा) ने अंजाम दिया।

साभार- https://naidunia.jagran.com से

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार