Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिडाक विभाग में 'हिन्दी पखवाड़ा' समारोह का शुभारम्भ

डाक विभाग में ‘हिन्दी पखवाड़ा’ समारोह का शुभारम्भ

डाक विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी में ‘हिन्दी पखवाड़ा’ का शुभारम्भ 14 सितम्बर को हुआ। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल, श्री कृष्ण कुमार यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। भारत सरकार के गृह मंत्री एवं सचिव, डाक विभाग का संदेश पढ़कर लोगों को हिंदी के प्रति प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अपनेे सम्बोधन में कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाया जाना चाहिये। हिन्दी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है, ऐसे में हम सभी को रोजमर्रा के सरकारी कार्यों में हिन्दी भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि, हिन्दी एकमात्र ऐसी भाषा है, जो जैसे लिखी जाती है वैसे ही पढ़ी और बोली जाती है। हिन्दी पखवाड़ा के दौरान डाक विभाग द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा डाककर्मियों से भागीदारी की भी अपील की।

सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री राम मिलन ने इस अवसर पर डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पाण्डेय का संदेश पढ़ा, जिसमें उनके द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि डाक विभाग को अपनी नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जन-जन तक पहुँचाने और इनके प्रभावी प्रसार – प्रचार एवं क्रियान्वयन के लिये राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को और अधिक बढ़ाना होगा जो आज की एक बड़ी अनिवार्यता बन गई है। क्षेत्रीय कार्यालय में पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान निबंध लेखन, हिन्दी टंकण, हिन्दी काव्य पाठ, हिन्दी टिप्पण एवं आलेखन,पत्र लेखन, हिंदी श्रुतलेखन जैसी तमाम प्रतियोगितायें आयोजित की जाएँगी।

इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाकघर अधीक्षक कृष्ण चंद्र, लेखाधिकारी एमपी वर्मा, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, डाक निरीक्षक श्रीकांत पाल, वीएन द्विवेदी, पोस्टमास्टर कैंट रमाशंकर वर्मा, प्रमोद कुमार, राजेंद्र यादव, राहुल कुमार, ललित, विजय कुमार, शम्भू गुप्ता, नरेंद्र, अजिता कुमारी, अभिलाषा सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

-(राम मिलन)
सहायक निदेशक (राजभाषा)
कार्यालय-पोस्टमास्टर जनरल
वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी-221002

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार