भोपाल। भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 के कार्यालय का शुभारंभ शिवाजी नगर स्तिथ विश्व संवाद केंद्र में किया गया। कार्यालय का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार और भारतीय चित्र साधना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला के द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022 (सीबीएफएफ-2022)’ का आयोजन 18 से 20 फरवरी, 2022 तक भोपाल में किया जा रहा है। भारतीय चित्र साधना के राष्ट्रीय फिल्म उत्सव का यह चौथा संस्करण है। सांस्कृतिक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित भोपाल में आयोजित इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव में देशभर से प्रख्यात फिल्मकार एवं कलाकार जुटेंगे ।
इस फिल्मोत्सव हेतु शिवाजी नगर स्थित विश्व संवाद केंद्र D 100/45 में कार्यालय बनाया गया है। कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में सतपुड़ा चल चित्र सोसायटी के सचिव आशीष भवालकर, आयोजन समिति के सचिव अमिताभ सोनी सहित कार्यक्रम से जुड़े हुए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—
विश्व संवाद केंद्र, भोपाल
डी- 100 /45, शिवाजी नगर, भोपाल दूरभाष /फैक्स :
0755-2763768*