Wednesday, January 8, 2025
spot_img
Homeखबरेंभारतीय रेल को निवेश और प्रोद्योगिकी के ऑक्सीजन की ज़रुरतःश्री प्रभु

भारतीय रेल को निवेश और प्रोद्योगिकी के ऑक्सीजन की ज़रुरतःश्री प्रभु

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश की इस सार्वजनिक परिवहन निकाय में भारी निवेश तथा नई प्रौद्योगकी लाना समय की मांग है और इसके बिना भारतीय रेलवे कहीं आगे नहीं जा सकेगी।

प्रभु ने रेल कर्मचारियों के दिवंगत नेता स्व. उमरावमल पुरोहित स्मृति अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘रेलवे में निवेश की जरूरत है। चीन में रेलवे में सालाना निवेश 9-10 लाख करोड़ रुपए है जबकि यहां यह 40,000 करोड़ रुपए है।’

उन्होंने कहा कि निवेश की कमी के कारण रेलवे को परिवहन कारोबार के अवसरों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस कारण (निवेश की कमी के कारण) ट्रैफिक अन्य क्षेत्रों को जा रहा है। इसलिए हमने रेलवे में निवेश बढाने का फैसला किया है और यह निवेश आने वाले वर्षों में बढ़ेगा।’

भारतीय रेलवे की तुलना अमेरिका की रेल रोड सेवा एमट्रेक से करते हुए प्रभु ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक एमट्रेक निवेश की कमी के कारण ही पटरी से उतर गई। हमें एमट्रेक से सीखना होगा। उन्होंने निवेश नहीं किया इसलिए उनका भविष्य धूमिल रहा।’ निवेश पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा, ‘एक अनुसंधान रपट के अनुसार निवेश के अभाव का असर भारतीय रेलवे भी हो रहा है जैसा कि एमट्रेक के साथ हुआ था। रेलवे में निवेश की जरूरत है।’

रेल परिचालन में प्रौद्योगिकी की महत्ता को रेखांकित करते हुए प्रभु ने कहा, ‘बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नयी प्रौद्योगिकी भी आनी चाहिए। दुनिया की श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी आनी चाहिए। लेकिन हम हमेशा ही प्रौद्योगिकी का आयात नहीं करें। प्रौद्योगिकी के विकास के लिए अनुसंधान व विकास केंद्र होने चाहिए।’ उन्होंने पुरोहित की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे स्टाफ के कल्याण के लिए काम किया।

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार