डाक विभाग ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया है। डाकघरों में नया आधार बनाने और आधार में अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसका आमजन को काफी फायदा होता है। इसी क्रम में डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा आरम्भ की है, जिसमें घर बैठे डाकिया के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकेगा और लोग अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी करा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बनवाने हेतु आधार नामांकन केवल संबंध प्रमाण पत्र (पीओआर) की सहायता से किया जा सकता है। इस हेतु माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण घर बैठे डाकिया के माध्यम से निःशुल्क करा सकते हैं। डाकिया वहीं पर आईपीपीबी मोबाइल हैंडसेट में इंस्टॉल सी.ई.एल.सी एप के माध्यम से बच्चे की फोटो लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। पंजीकरण पश्चात डाकिया एनरोलमेंट आई.डी (EID) उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से आधार बन जाने पर यू.आई.डी.ए.आई की वेबसाइट पर जाकर बच्चे का आधार कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकेगा।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अब आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से सीईएलसी सेवा के तहत मात्र 50 रूपये (कर सहित) का निर्धारित शुल्क देकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन आसानी से कराया जा सकता है। इससे कोरोना संक्रमण और भीड़भाड़ से भी बचाव होगा।
– (राम मिलन)
सहायक निदेशक
कार्यालय – पोस्टमास्टर जनरल
वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी -221002
Now Aadhar registration of children and updation of mobile number at doorstep through Postman
Department of Posts has expanded many services for the convenience of the public. The facility of Aadhaar enrollment and updation is available in Post Offices, which is of great benefit to the public. In continuation of this, Department of Posts has now started the CELC (Child Enrollment Light Client) service through India Post Payments Bank, in which Aadhaar registration for children below 5 years of age can be done at doorstep through Postman. People will also be able to update mobile number in their Aadhaar on their door step through Postman availing this service, said Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region.
Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that under this, Aadhaar enrollment can be done with the help of Proof of Relationship (POR) for making new Aadhaar for children below 5 years of age through mobile app. For this, parents can get their child’s Aadhar enrollment done with the help of their Aadhar or any other valid identity card. Postman will complete the registration process by clicking the photograph of the child through the CELC app installed in the IPPB mobile handset. It will be free of cost. After registration, postman will provide the Enrollment ID, through which the Aadhaar card of the child can also be downloaded by visiting the UIDAI website once Aadhaar is generated.
Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav further added that now there is no need to go anywhere for updation of mobile number in Aadhaar. It can be done easily at doorstep by paying the prescribed fee of only ₹ 50 (including tax) under CELC service through postman. This will also lead to prevention from corona infection and overcrowding, said Mr. Yadav.