राजनांदगांव। संस्कारधानी के प्रखर वक्ता और राज्य अलंकरण से सम्मानित दिग्विजय कालेज के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ.चन्द्रकुमार जैन, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय,रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्यान देने आमंत्रित किये गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का केन्द्रीय विषय है – सामाजिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता एवं मानवाधिकार। खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान, तमिलनाडु, राष्ट्रीय सेवा योजना,क्षेत्रीय केंद्र भोपाल एवं विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत डॉ.जैन 20 मार्च को अपने निर्धारित विषय – 'जीवन शैली, आतंरिक द्वंद्व एवं समाधान' पर व्याख्यान और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ.चन्द्रकुमार जैन सहित आमंत्रित प्रतिष्ठित वक्ताओं में हिन्दी ग्रन्थ अकादमी के संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैयर, छत्तीसगढ़ बाल आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पांडे, डॉ.समरेंद्र सिंह, डॉ. मो.इकबाल, डॉ.जी.के.श्रीवास्तव, डॉ,प्रीता लाल, श्री सुशील त्रिवेदी, श्री दीपक बिस्तुते, डॉ.आर.पी.अग्रवाल, डॉ. श्रीमती जया गांगुली और डॉ.शकील हुसैन शामिल हैं। दिग्विजय कालेज के प्राचार्य डॉ.आर.एन.सिंह ने इस राष्ट्रीय महत्व के विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रण को महाविद्यालय के लिए विशेष गौरव का विषय निरूपित करते हुए प्रभावी सहभागिता हेतु डॉ.चन्द्रकुमार जैन को शुभकामनाएं दीं हैं।
—————————————————-
—————————————————-