Sunday, November 24, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिपत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 27 जुलाई से

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सत्रारंभ समारोह 27 जुलाई से

तीन दिवसीय समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, एफटीआईआई के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र चौहान और चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत सहित मीडिया एवं संचार क्षेत्र के विद्वान करेंगे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
भोपाल, 23 जुलाई। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल का तीन दिवसीय सत्रारंभ समारोह 27 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। नवागत विद्यार्थियों के प्रबोधन के इस अनूठे समारोह ‘सत्रारंभ’ में मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान, पुणे (एफटीआईआई) के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र चौहान होंगे और भारत के चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत सहित प्रख्यात विद्वानों के व्याख्यान होंगे। सत्रारम्भ का आयोजन न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन में प्रतिदिन सुबह 11.00 से शाम 5.30 बजे तक होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला ने बताया कि पत्रकारिता एवं संचार के विद्यार्थियों के लिए सत्रारंभ समारोह विश्वविद्यालय का वार्षिक आयोजन है। सत्रारंभ में विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया जाता है ताकि मीडिया और संचार के क्षेत्र में आने से पहले विद्यार्थी इस क्षेत्र की संभावनाओं और चुनौतियों को समझकर अपने आप को तैयार कर सकें। सत्रारंभ में सुप्रसिद्ध मराठी समाचार पत्र सकाल के पूर्व संपादक श्री आनंद अगासे, संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली (आईआईएमसी) के महानिदेशक श्री केजी सुरेश, प्रख्यात धर्मगुरु स्वामी धर्मबंधु, शहर काजी मुश्ताक अहमद नकवी, वेबदुनिया के संपादक श्री जयदीप कार्णिक, मध्यप्रदेश के सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप, श्री हीरालाल त्रिवेदी और श्री गोपाल दंडोतिया, वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी, श्री बृजेश राजपूत और सुश्री दीप्ति गुप्ता, सुप्रसिद्ध जनसंपर्क विशेषज्ञ श्री सुभाष सूद, संचार शोध विशेषज्ञ प्रो. बीएस नागी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, समापन समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार श्री जयभान सिंह पवैया होंगे।

इन विषयों पर होगा संवाद : सत्रारंभ में मनोरंजन संचार में करियर, प्रिंट मीडिया में करियर, मीडिया का बदलते परिदृश्य, मीडिया प्रबंधन शिक्षा का महत्त्व, नया मीडिया और युवा, सूचना का अधिकार एवं मीडिया, टेलीविजन न्यूज का भविष्य, शोध में करियर, एक मीडियाकर्मी का जीवन, जीवन निर्माण में धर्म की भूमिका, जनसंपर्क की नई दिशाएं, चुनाव और मीडिया सहित पत्रकारिता एवं संचार क्षेत्र से जुड़े विषयों पर विद्यार्थियों का प्रबोधन किया जायेगा।

(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)
निदेशक, जनसंपर्क

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -

वार त्यौहार